scriptराजस्थान से भाजपा सांसद उतरे एसएसटी एक्ट के विरोध में, बोले— पार्टी को होगा नुकसान, सरकार करे पुनर्विचार | BJP MP from Bharatpur against SC ST act | Patrika News

राजस्थान से भाजपा सांसद उतरे एसएसटी एक्ट के विरोध में, बोले— पार्टी को होगा नुकसान, सरकार करे पुनर्विचार

locationभरतपुरPublished: Sep 10, 2018 05:49:48 pm

Submitted by:

Nidhi Mishra

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

BJP MP from Bharatpur against SC ST act

BJP MP from Bharatpur against SC ST act

भरतपुर। भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद बहादुर सिंह कोली SC ST एक्ट के विरोध में उतर आए हैं। उन्होंने अपने बयान में इस एक्ट का विरोध करते हुए केंद्रीय नेताओं से आग्रह किया है कि सवर्ण जाति में इस एक्ट का विरोध है जिसका नुकसान भाजपा पार्टी को होगा। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में सवर्ण जाति के लोग इस एक्ट के विरोध में नोटा पर वोट देने की बात कह रहे हैं, जिससे सरकार का अहित हो सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से आग्रह किया है कि इस एक्ट के बारे में विचार करें और इसमें बदलाव लाया जाए।

एक्ट में बदलाव से फायदा कम और नुकसान ज्यादा
अनुसूचित जाति जनजाति के लिए रिजर्व सीट भरतपुर लोकसभा से सांसद बहादुर सिंह कोली ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किया गया SC ST कानून का वह स्वागत करते हैं, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा कानून का जो बदलाव किया गया है। उससे फायदा कम और नुकसान ज्यादा होगा। कोली ने कहा कि इस कानून से सवर्ण जाति में भारी आक्रोश है।

केंद्र सरकार विधेयक पर करे पुनर्विचार
उन्होंने कहा कि यह एक्ट गलत है कि बिना बात ही कोई किसी पर भी थ्री एक्ट का मुकदमा दर्ज करा दे और उसे तुरंत ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार बनानी है और इस एक्ट से सवर्ण जाति के लोग नाराज़ हो रहे हैं, तो इस कानून में बदलाव लाकर इस विधेयक पर पुनर्विचार केंद्र सरकार को करना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो