scriptBlack list organization is still filling stomach | फोटो से फोटो खींचकर काटे फर्जी कूपन, ब्लैक लिस्ट संस्था फिर भी भर रही पेट | Patrika News

फोटो से फोटो खींचकर काटे फर्जी कूपन, ब्लैक लिस्ट संस्था फिर भी भर रही पेट

locationभरतपुरPublished: Dec 02, 2022 11:35:23 am

Submitted by:

Meghshyam Parashar

- भरतपुर और धौलपुर में संस्था चला रही रसोई
- एक लाख की लगाई पेनल्टी

फोटो से फोटो खींचकर काटे फर्जी कूपन, ब्लैक लिस्ट संस्था फिर भी भर रही पेट
फोटो से फोटो खींचकर काटे फर्जी कूपन, ब्लैक लिस्ट संस्था फिर भी भर रही पेट
भरतपुर . भूखों का पेट भरने की मंशा से संचालित की जा रही इंदिरा रसोई में कुछ संस्थाएं भूखों की बजाय खुद का पेट भरती नजर आ रही हैं। एक संस्था ने फोटो से फोटो खींचकर फर्जी कूपन काट दिए। अब मामला पकड़ में आने पर विभाग ने संस्था को ब्लैक लिस्ट करते हुए एक लाख की पेनल्टी लगाई है। खास बात यह है कि इसके बाद भी यह संस्था अभी धौलपुर एवं भरतपुर में इंदिरा रसोई संचालित कर रही है।
प्रदेश में संचालित इंदिरा रसोईयों का निदेशालय स्तर पर (इंदिरा रसोई प्रकोष्ठ) से नियमित रूप से रेण्डमली जांच की जाती है। नगरपािलका बसेड़ी में संचालित इंदिरा रसोई संख्या 168 की 11 नवम्बर को आईटी एक्सपर्ट की ओर से जांच की गई। इसमें 1 अगस्त से 31 अक्टूबर तक लंच-डिनर में जारी किए गए कूपनों में से रसोई संचालक संस्था तुलसी शिक्षा समिति धौलपुर की ओर से फोटो से फोटो खींचे जाकर फर्जी कूपन काटा जाना प्रमाणित होने पर कार्रवाई की गई है। जांच में फर्जीवाड़ा सामने आने पर रसोई संचालक संस्था तुलसी शिक्षा समिति धौलपुर पर एक लाख रुपए की पेनल्टी लगाई गई है। इसकी वसूली निदेशालय स्तर पर से ऑनलाइन जनरेट बकाया बिलों से करने के लिए जिला कलक्टर को पीडीआर एक्ट के तहत कार्रवाई करने को कहा है। रसोई संचालक संस्था तुलसी शिक्षा समिति धौलपुर की ओर से रसोई संचालन में अनियमितता बरतने पर संस्था का अनुबंध तुरंत प्रभाव से निरस्त कर किया है। फर्जी कूपन काटे जाने को गंभीर वित्तीय अनियमितता मानते हुए रसोई संचालक संस्था तुलसी शिक्षा समिति धौलपुर को तुरंत प्रभाव से ब्लैक लिस्ट किया गया है। साथ ही संस्था को अग्रिम के रूप में दी गई राशि 50 हजार रुपए में से संस्था की ओर से अब तक किए गए व्यय का दिश-निर्देशों के अनुरूप समायोजन करते हुए शेष राशि वसूलने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव हृदेश कुमार शर्मा की ओर से दिए गए हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.