scriptबजरी से भरी ट्रॉली से भिड़ी बस, 20 जने घायल | Bus collided with gravel-filled trolley, 20 people injured | Patrika News
भरतपुर

बजरी से भरी ट्रॉली से भिड़ी बस, 20 जने घायल

जयपुर-आगरा राजमार्ग पर डहरामोड़ के समीप सवारियों से भरी निजी बस असंतुलित होकर बजरी से भरी ट्रॉली से टकरा गई।

भरतपुरOct 11, 2019 / 11:09 pm

rohit sharma

बजरी से भरी ट्रॉली से भिड़ी बस, 20 जने घायल

बजरी से भरी ट्रॉली से भिड़ी बस, 20 जने घायल

भरतपुर. जयपुर-आगरा राजमार्ग पर डहरामोड़ के समीप सवारियों से भरी निजी बस असंतुलित होकर बजरी से भरी ट्रॉली से टकरा गई। इसके चलते बस में सवार करीब 20 जने घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से 9 जनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। अन्य 11 जनों का मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक वाहन सहित फरार हो गया। अजमेर-ब्यावर निवासी यात्रियों का दल निजी बस में सवार होकर मथुरा-वृंदावन दर्शन को जा रहे थे।
डहरामोड के समीप ट्रॉली से निजी बस टकराने के चलते हादसा हो गया। हादसे में मातादीन पत्नी लालचंद अरोड़ा, मनोहरलाल पुत्र बसंतीलाल, राजीव अरोड़ा पुत्र श्याम सुन्दर अरोड़ा, भूमिका पुत्री संजय, रघुवीर सिंह पुत्र रामदयाल, हीरालाल पुत्र सुखराम सिंह, छगनलाल पुत्र शोभाराम, प्रियंका पुत्री कृष्णगोपाल व वल्लभरानी को घायल होने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। रामलता देवी, कुसुमलता, राहुल कुमार, कीर्ती देवी, नवनीत कुमार, प्रेमलता देवी, संगीता देवी, राघव कुमार, कुसुमलता देवी, पारस कुमार व चंचल कुमार का मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस ने निजी बस को अपने कब्जे में ले लिया। निजी बस में सवार यात्री सोते जा रहे। इसी दौरान अचानक हादसा होने से अफरा-तफरी व चीख पुकार मच गई। यात्री अपने-अपने साथियों के हाल-चाल लेते नजर आए।

Home / Bharatpur / बजरी से भरी ट्रॉली से भिड़ी बस, 20 जने घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो