ट्रेक्टर की चपेट में आने से किसान की मौत रूपवास कस्बे के चैकोरा मोड के निकट ट्रेक्टर के मडगार्ड पर बैठ खेत की बुवाई करवा रहे किसान की संतुलन बिगडऩे से गिर पड़ा। ट्रेक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कस्बा निवासी प्रदीप कुमार पुत्र कमल सिंह कुशवाह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि दोपहर करीब 1 बजे उसका भाई कालीचरण पुत्र कमल सिंह खेत की जुताई बुवाई करवाने के लिए कस्बे के धौलपुर मार्ग स्थित खेत पर पहुंचा। वह खेत जोतने के लिए ट्रेक्टर को भाड़े पर लेकर गया था। खेत जोतते समय कालीचरण ट्रेक्टर के मडगार्ड पर बैठा हुआ था। ट्रेक्टर चालक की लापरवाही से तेज गति से चलाने पर कालीचरण का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे जा गिरा। कालीचरण ट्रेक्टर के पिछले पहिए की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस पर कालीचरण को गंभीर हालत में इलाज के लिए भरतपुर ले जाया गया। जहां रास्ते में कालीचरण की मौत हो गई।