scriptStudents union election 2019 :जिले के ग्लोबल लॉ इंस्टीट्यूट व तीन महाविद्यालयों में अपेक्स पद के प्रत्याशी निर्विरोध रहने से नहीं होंगे मतदान | Candidates for Apex post won unopposed in four college | Patrika News

Students union election 2019 :जिले के ग्लोबल लॉ इंस्टीट्यूट व तीन महाविद्यालयों में अपेक्स पद के प्रत्याशी निर्विरोध रहने से नहीं होंगे मतदान

locationभरतपुरPublished: Aug 24, 2019 11:24:55 am

Submitted by:

shyamveer Singh

भरतपुर. Candidates for Apex post won unopposed in Global Law Institute and three colleges छात्रसंघ चुनाव 2019 के तहत शुक्रवार को जिले के महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में प्रत्याशियों के नामांकन की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी गई।

Students union election 2019 :जिले के ग्लोबल लॉ इंस्टीट्यूट व तीन महाविद्यालयों में अपेक्स प्रत्याशी निर्विरोध रहने से नहीं होंगे मतदान

Students union election 2019 :जिले के ग्लोबल लॉ इंस्टीट्यूट व तीन महाविद्यालयों में अपेक्स प्रत्याशी निर्विरोध रहने से नहीं होंगे मतदान

भरतपुर. Candidates for Apex post won unopposed in Global Law Institute and three colleges छात्रसंघ चुनाव 2019 के तहत शुक्रवार को जिले के महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में प्रत्याशियों के नामांकन की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी गई।जिले में शुक्रवार को कुल 8 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हुए व 7 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया। एमएसबी ग्लोबल लॉ इंस्टीट्यूट भरतपुर, आरडी गल्र्सकॉलेज, राजकीय महाविद्यालय बयाना व राजकीय कन्या महाविद्यालय बयाना में अपेक्स पद के प्रत्याशी निर्विरोध रहने से इन महाविद्यालयों में इस बार छात्रसंघ चुनाव के तहत मतदान नहीं होंगे। साथ ही जिले के विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में कुल 16 प्रत्याशी निर्विरोध रहे। महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के ग्लोबल लॉ इंस्टीट्यूट के निर्विरोध विजयी प्रत्याशी विनीत सिनसिनी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इन प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त व नाम वापस
महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के कला व विज्ञान संकाय के अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी नरेन्द्र सांतरुक ने अपना नामांकन वापस लिया। इसी तरह बयाना के राजकीय महाविद्यालय से उपाध्यक्ष पद के एनएसयूआईप्रत्याशी अभिषेक बंशीवाल ने नाम वापस लिया और कृषि महाविद्यालय कुम्हेर में 7 प्रत्याशियों के नामांकन अवैध पाए जाने पर निरस्त कर दिए गए व 5 ने नाम वापस लिए।वहीं आरडी गल्र्स कॉलेज में एक नामांकन निरस्त कर दिया गया।

जिले के ये 16 प्रत्याशी निर्विरोध
आरडी गल्र्स कॉलेज भरतपुर में अध्यक्ष पद पर उपासना सोगर, उपाध्यक्ष के लिए सुन्दरी, महासचिव के लिए रितु कुमारी व संयुक्त सचिव के लिए पूजा कुमारी निर्विरोध रहीं। महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में ग्लोबल लॉ इंस्टीट्यूट में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय विनीत सिनसिनी को शुक्रवार को निर्विरोध विजयी घोषित कर कुलपति प्रो. अश्वनी कुमार बंसल ने प्रमाण पत्र प्रदान किया।स्व.श्रीरामभरोसे लाल वर्मा राजकीय आचार्यसंस्कृत महाविद्यालय भरतपुर में उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी अंजली कुमारी, राजकीय महाविद्यालय बयाना में अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई के रामकेश दमदमा, उपाध्यक्ष पद पर प्रह्लाद शर्मा, महासचिव पद पर एनएसयूआई के खिलन जाटव और संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी के अनिल, राजकीय कन्या महाविद्यालय बयाना में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआईप्रत्याशी मनीषा नगला खटका निर्विरोध रहे।इनकी जीत की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। साथ ही डीग के माआजी राजकीय महाविद्यालय में महासचिव पद पर एबीवीपी के ईशान शर्मा व संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी प्रत्याशी पिंकी, राजकीय विधि महाविद्यालय भरतपुर से उपाध्यक्ष पद पर देवेन्द्र कुमार पण्डित व संयुक्त सचिव पद पर पुनीत सोलंकी की निर्विरोध जीत तय है।
यहां से ये प्रत्याशी मैदान में
एमएसजे कॉलेज भरतपुर:कॉलेज में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी से अंकित फौजदार, एनएसयूआईसे हिमांशु रावत व निर्दलीय तरुण सिंह गुर्जर।
महाराजा सूरजमल बृज विवि कला व विज्ञान संकाय:अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी से कविता फौजदार व एनएसयूआईसे आशीष फौजदार।
राजकीय विधि महाविद्यालय भरतपुर:अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी से जय शिव व एनएसयूआईसे विनय कुमार।
स्व.श्रीरामभरोसे लाल वर्मा राजकीय आचार्यसंस्कृत महाविद्यालय भरतपुर: अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई से रामलखन पटेल व निर्दलीय विवेक कुमार कृष्णा मैदान में हैं।
बाबूला. कृषि महाविद्यालय कुम्हेर में शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव के तहत दाखिल किए गए नामांकन पत्रों में से 5 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। साथ ही 7 प्रत्याशियों के नामांकन अवैध पाए जाने पर निरस्त कर दिए गए।ऐसे में अब अपेक्स के तीन पदों पर 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
बयाना:दोनों महाविद्यालयों में नहीं होगा मतदान
बयाना.कस्बा के राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अभिषेक बंशीवाल ने नामांकन वापस ले लिया। ऐसे में महाविद्यालय के अपेक्स के चारों पदों के प्रत्याशी निर्विरोध रहे। वहीं राजकीय कन्या महाविद्यालय में भी अध्यक्ष पद की प्रत्याशी निर्विरोध रहने से दोनों महाविद्यालयों में अब मतदान नहीं कराया जाएगा।
श्री अग्रसैन कन्या महाविधालय में अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी पूजा व झरना कुमारी चुनाव मैदान में हैं। जबकि इस महाविधालय की भी अन्य पदों पर एक एक नामांकन रहने से निर्विरोध निर्वाचन तय है।
डीग:डीग के माआजी राजकीयस्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया।ऐसे में यहां छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिये पांच सुनीत कुमार दीक्षित(एबीवीपी), प्रीति कुमारी, मुनेश, विजय सिंह व विश्वजीत (सभी निर्दलीय), उपाध्यक्ष पद के लिये हिमांशु चौहान (एबीवीपी) व चरण सिंह (निर्दलीय) मैदान में हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो