अब तक की योजना एक नजर में पूर्व में बनाई गई धौलपुर-भरतपुर परियोजना के तहत जिले की तहसील भरतपुर के 157 गांव, कुम्हेर के 117, रूपवास 142, नगर 16 4, डीग के 119, कामां के 114 एवं पहाड़ी 132 गांव सहित कुल 945 गांवों को वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार एवं परियोजना की पाइप लाइन के रास्ते के जिले धौलपुर की तहसील धौलपुर के 6 2 गांव एवं तहसील सैंपऊ के 44 गांव (धौलपुर जिले के कुल 106 गांव) कुल 1051 गांवों व भरतपुर जिले के 5 शहरों भरतपुर, कुम्हेर, नगर, डीग एवं कामां को लाभान्वित किया जा रहा है।
बच रहे ब्लॉक भी होंगे तर धौलपुर से लिफ्ट कर लाया जा रहे चम्बल के पानी से अभी तक बयाना, वैर, नदबई एवं भुसावर ब्लॉक अछूते हैं। अब यहां तक भी चम्बल का पानी पहुंचाने के लिए डीपीआर बनाई गई है, जो राज्य सरकार को भेज दी है। स्वीकृति मिलने के बाद इन ब्लॉक में भी चम्बल का पानी पहुंचाया जाएगा। इसको लेकर चम्बल प्रोजेक्ट के तहत कवायद चल रही है।
आधे अप्रेल में बुझेगी कामां की प्यास
आधे अप्रेल में बुझेगी कामां की प्यास
धौलपुर-भरतपुर चम्बल परियोजना के तहत अब कामां कस्बे में आधे अप्रेल माह में पानी पहुंच जाएगा। इस पर तेजी से काम चल रहा है। अधिकारियों के मुताबिक 15 अप्रेल तक कामां कस्बे को पानी मिल जाएगा। इसके बाद 70 गांवों को भी पानी जल्द मुहैया करा दिया जाएगा।
अब यह है प्रस्ताव में शामिल - 3106 करोड़ रुपए की है योजना
- 973 गांवों तक नई पाइप लाइन
- 685 गांवों को घर-घर कनेक्शन इनका कहना है जल जीवन मिशन के तहत अभी प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है। इसमें धौलपुर-भरतपुर चम्बल परियोजना की तर्ज पर ही दूसरी योजना तैयार होगी। अभी यह मामला सरकार के स्तर पर विचाराधीन है।
- 973 गांवों तक नई पाइप लाइन
- 685 गांवों को घर-घर कनेक्शन इनका कहना है जल जीवन मिशन के तहत अभी प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है। इसमें धौलपुर-भरतपुर चम्बल परियोजना की तर्ज पर ही दूसरी योजना तैयार होगी। अभी यह मामला सरकार के स्तर पर विचाराधीन है।
- हरीकिशन अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता चम्बल परियोजना