scriptChambal water will reach 647 villages of the district | जल जीवन मिशन योजना : भरतपुर जिले के ६४७ गांवों में पहुंचेगा चम्बल जल | Patrika News

जल जीवन मिशन योजना : भरतपुर जिले के ६४७ गांवों में पहुंचेगा चम्बल जल

locationभरतपुरPublished: Nov 09, 2022 12:25:19 pm

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

प्रथम चरण में २३२ करोड़ रुपए का प्रस्ताव, निविधा मांगी

जल जीवन मिशन योजना : भरतपुर जिले के ६४७ गांवों में पहुंचेगा चम्बल जल
जल जीवन मिशन योजना : भरतपुर जिले के ६४७ गांवों में पहुंचेगा चम्बल जल
भरतपुर. जल जीवन मिशन योजना के तहत शुरू की गई 'हर घर जलÓ पहुंचाने की योजना के तहत भरतपुर जिले के ६४७ गांवों में चम्बल का पानी पहुंचाया जाएगा। इस योजना के तहत प्रथम चरण में २३२ करोड़ रुपए में रूपवास, भरतपुर एवं कुम्हेर तहसील के गांवों में चम्बल योजना के तहत घर-घर नल लगाए जाएंगे।
भरतपुर जिले के १४२६ गांवों में हर घर नल योजना के तहत घरों में नल लगाए जाएंगे। इस योजना के तहत ४५ प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार एवं ४५ प्रतिशत राशि राज्य सरकार खर्च करती है। बाकी १० प्रतिशत राशि जन सहयोग से एकत्रित की जाती है। कुछ गांवों में पीएचईडी विभाग की ओर से कार्य किया जा रहा है तो बाकी गांवों में चम्बल योजना के तहत कार्य होगा।
चम्बल परियोजना के अतिरिक्त मुख्य अभियंता हरिकृष्ण अग्रवाल के अनुसार इस योजना के प्रथम चरण में २३२ करोड़ रुपए का टेंडर लगाया गया है, जिसमें रूपवास, भरतपुर एवं कुम्हेर तहसील के गांवों में जल पहुंचाने की योजना है। फिलहाल निविधा मांगी गई हैं। टेंडर फाइनल होने के बाद कार्य शुरू किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में डीग, नगर, कामां एवं पहाड़ी में शुरू किया जाएगा। यह पूरा कार्य वर्ष २०२४ तक पूरा होगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.