सोमवार दोपहर जसवंत नगर स्थित कुछ छप्परापोश घरों में आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने आस-पास मौजूद अन्य छप्परपोश घरों को भी अपने आगोश में ले लिया। आग लगने की जानकारी मिलते ही गांव में हंगामा मच गया। लोग अपने-अपने कार्यों को छोड़ आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन आग की तेजी के कारण लोगों के सभी प्रयास विफल रहे।
आग लगने से मोहनसिंह का एक पाडा व बकरी के दो बच्चों के साथ घर गृहस्थी का सामान, देवकी नदंन के घर में रखे बक्से में रखे हुए जेवरात व 10 हजार रुपए की नकदी के साथ घर गृहस्थी का सामान तथा ताराचंद, धर्मसिंह, देवीसिंह, यादराम, रूपसिंह, मेघसिंह, भूरी, परमाल के छप्परपोश में आग लगने से घरेलू सामान जल कर राख हो गया।
आग बुझाने के प्रयास में ग्रामीण प्रेमपाल व खेमसिंह का हाथ झुलस गया। आग लगने की जानकारी मिलने पर तहसीलदार चन्द्रपालसिंह व थाना प्रभारी अर्पण चौधरी मय जाप्ते के घटनास्थल पर पहुंच गए। लोग आग बुझाने के लिए खेतों से पाइप द्वारा पानी ला आग पर डाल रहे थे।
तहसीलदार के निर्देश पर सीएचसी रूपवास से आई मेडिकल टीम ने झुलसे हुए लोगों का उपचार किया। वहीं पशु चिकित्सक ने आकर मृत पशुओं का पोस्टमार्टम किया। तहसीलदार ने घटना स्थल पर मौजूद गिरदावर व पटवारी को मौका रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए।