scriptसमाज के बच्चों को कम्प्यूटर ज्ञान से मिलेगा रोजगार-डॉ. गर्ग | Children will get employment with computer knowledge - Dr. Garg | Patrika News

समाज के बच्चों को कम्प्यूटर ज्ञान से मिलेगा रोजगार-डॉ. गर्ग

locationभरतपुरPublished: Feb 23, 2020 09:41:47 pm

Submitted by:

Meghshyam Parashar

-कलाकारों की सांस्कृति प्रस्तुतियों ने मोहा मन-अग्र स्नेह मिलन समारोह-अखिल भारतीय युवा अग्रवाल संगठन राजस्थान का आयोजन

समाज के बच्चों को कम्प्यूटर ज्ञान से मिलेगा रोजगार-डॉ. गर्ग

समाज के बच्चों को कम्प्यूटर ज्ञान से मिलेगा रोजगार-डॉ. गर्ग

भरतपुर. अखिल भारतीय युवा अग्रवाल संगठन राजस्थान की ओर से रविवार को यूआइटी ऑडिटोरियम में अग्र स्नेह मिलन समारोह का आयोजन चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के आतिथ्य व ऑल इंडिया अग्रवाल संगठन के चेयरमैन प्रदीप मित्तल की अध्यक्षता में किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों के साथ अग्रवाल समाज के स्थानीय लोगों ने भाग लिया। जहां, विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बृज की अनूठी छंटा देखने को मिली। गीत संगीत की धुनों पर कलाकारों की प्रस्तुतियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि विधायक अमित चाचाण, भरतपुर जिला व्यापार संघ अध्यक्ष संजीव गुप्ता, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामबाबू सिंघल, राष्ट्रीय युवा कोषाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, आईटी सेल संयोजक राजेश अग्रवाल, वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल, रितु बंसल, भरतपुर जिला महासभा के जिला अध्यक्ष अनुराग गर्ग, संरक्षक नृपेश गुप्ता, मुकेश सिंघल, विपेंद्र बंसल थे। अतिथि महिला जिलाध्यक्ष विनीता अग्रवाल, पूर्व महिला जिलाध्यक्ष मिथिलेश अग्रवाल एवं ऋषि बंसल थे। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के युवाओं को संगठन से जोड़कर एकजुट करना है।
चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. गर्ग ने कहा कि कि कम्प्यूटर लगाना अच्छा काम है, जिससे पूरे देश में हमारे समाज के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा कम्प्यूटर ज्ञान से निजी एवं सरकारी क्षेत्र में रोजगार मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भामाशाह आगे आएं। उसकी शुरुआत में राशि देकर करूंगा। और जो भी संभव मदद होगी वह मैं करूंगा।
इससे पूर्व अतिथियों ने भगवान श्री अग्रसेन के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया। इसके बाद समाज की बालिका शैली बंसल ने गणेश वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संयोजक अखिल भारतीय युवा अग्रवाल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने प्रतिवेदन पढ़ा। भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि हमारे समाज की संपूर्ण समाजों में एक भामाशाह के रूप में अनूठी पहचान है। रामबाबू सिंघल ने कहा कि अग्रवाल समाज को सभी राजनीतिक दल प्राथमिकता देते हैं। क्योंकि, वह तन मन धन से संपूर्ण देश हित में काम करता है। विधायक अमित चाचाण ने कहा कि समाज को एकजुट होकर समाज के प्रतिनिधि के साथ लगकर काम करना चाहिए, जिससे देश व समाज में अग्रवाल समाज की अधिक से अधिक भागीदारी बढ़े।
रितु बंसल ने कहा कि हमारे समाज को आधिकारिक रूप से प्रशासनिक सेवाओं में भी भाग लेना चाहिए। पुलिस सेवा, आईएएस, आईपीएस, आरएएस बनना चाहिए। राष्ट्रीय चेयरमैन मित्तल ने कहा कि हम पूरे देश के हर जिले में कंप्यूटर के सेंटर खोलना चाहते हैं, जिससे कि समाज का युवा कंप्यूटर का ज्ञान प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि समाज के ऐसे मेधावी छात्र हैं, जो पढ़ाई में बहुत अधिक मेहनत करते हैं। हम उनको रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं।
संचालन अतुल मित्तल सीए व स्वाति आर्य एवं उनकी सहयोगी श्वेता कोठारी ने किया। वहीं भारतीय कला संस्थान डीग के अशोक एवं उनकी टीम ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इसमें राधा-कृष्ण की झांकी एवं होली के गीतों ने सबका मन मोह लिया। इस दौरान संयोजक सुरेंद्र अग्रवाल ने कोटा, बारां, झालावाड़, अजमेर सवाई माधोपुर, करौलीए अलवर, टोंक, हनुमानगढ़ एवं भरतपुर जिले की सभी संस्था एवं इकाइयों के अग्रवाल अध्यक्षों एवं भामाशाह को प्रतीक चिन्ह के रूप में अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। अतिथियों को श्री अग्रेसन महाराज की छवि स्वरूप स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आभार युवा प्रदेश महामंत्री नीरज गोयल ने किया। रोहित बंसल, सुनील मित्तल, महेश अग्रवाल, अशोक गहनोली, सुरेंद्र मित्तल, नमन गोयल, मनीष बंसल, रजत आर्य, वीरेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो