scriptभरतपुर से एक और बड़ी खबर…कोरोना संक्रमित महिला की मौत | Corona infected woman died | Patrika News
भरतपुर

भरतपुर से एक और बड़ी खबर…कोरोना संक्रमित महिला की मौत

-जिले में अब तक पांच कोरोना संक्रमितों की हो चुकी मौत

भरतपुरMay 31, 2020 / 08:17 pm

Meghshyam Parashar

भरतपुर से एक और बड़ी खबर...कोरोना संक्रमित महिला की मौत

भरतपुर से एक और बड़ी खबर…कोरोना संक्रमित महिला की मौत

भरतपुर. उसका कसूर सिर्फ इतना था कि वह कुम्हेर गेट स्थित सब्जी मंडी में सब्जियां बेचकर पिछले 15 साल से परिवार का पालन पोषण कर रही थी। जब रविवार को शहर के नमक कटरा माली मोहल्ला निवासी 62 वर्षीय महिला की मौत की खबर पड़ोसियों ने सुनी तो वो भी दहशत में आ गए। महिला बड़े बेटे के साथ फल-सब्जी मंडी में दुकान लगाकर सब्जी का व्यापार करती थी। जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश, हरिद्वार समेत अन्य कोरोना हॉटस्पॉट के इलाकों से सब्जी की सप्लाई मंडी में आने की बात सामने आने पर प्रशासन की ओर से कुम्हेर गेट स्थित फल-सब्जी मंडी में रैंडम सैंपलिंग कराना तय किया। इस पर 24 मई की रात काफी संख्या में सब्जी विक्रेताओं को क्वॉरंटीन किया गया। इसके बाद 25 मई की सुबह 51 सैंपल लिए गए। इनमें से 30 मई को 29 कोरोना ंसंक्रमित निकले। इन्हीं में से नमक कटरा माली मोहल्ला निवासी 62 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित निकली। जो कि बड़े बेटे के साथ मंडी में दुकान लगाकर सब्जी बेचने का काम करती थी। इसी महिला की रविवार को शाम कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। इधर, महिला के शव को कुम्हेर गेट स्थित विद्युत शवदाह गृह ले जाया गया। जहां उसके दोनों बेटों को पीपीई किट पहन कर आने की स्वीकृति दी गई। महिला के दो बेटे हैं। इनमें से छोटा बेटा बाइक मरम्मत का कार्य करता है और बड़ा बेटा महिला के साथ सब्जी बेचने का काम करता था। इधर, सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह चौधरी ने बताया कि महिला को असल में घबराहट की शिकायत हुई थी। उसने ड्रिप लगाने के लिए कहा था। डॉ. रमेश गुप्ता ने उसका उपचार भी किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। उल्लेखनीय है कि 26 अप्रेल को वैर के गांव हिसामड़ा निवासी 23 वर्षीय प्रसूता और कोख में पल रहे उसके बच्चे की मौत हो गई थी। जांच के बाद पता चला था कि यह महिला कोरोना पॉजिटिव थी। इसके अलावा 22 अप्रेल को भुसावर के गांव पथैना निवासी 55 वर्षीय महिला की जयपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। बाद में उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। इसके अलावा अब मिल्सवां निवासी युवक की मौत भी 18 मई को जयपुर के अस्पताल में उपचार के दौरान ही हुई थी। 19 मई को हलैना निवासी कोरोना संक्रमित 65 वर्षीय वृद्ध की उसके घर पर ही मौत हुई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो