scriptराजस्थान में यहां लगातार बढ़ रहा कोरोना पॉजिटिवों का आंकड़ा, पहले थे सिर्फ गिने चुने केस | Coronavirus New Case in Rajasthan, 4 New Positive found in Bharatpur | Patrika News

राजस्थान में यहां लगातार बढ़ रहा कोरोना पॉजिटिवों का आंकड़ा, पहले थे सिर्फ गिने चुने केस

locationभरतपुरPublished: May 27, 2020 08:53:49 am

Submitted by:

dinesh

भरतपुर में कोरोना पॉजिटिव ( Coronavirus New Case in Rajasthan ) मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां पहले सिर्फ एक दो केस ही सामने आए थे लेकिन लगातार पॉजिटिवों के मिलने से संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार रात मिली सूची में 4 पॉजिटिव नए केस सामने आए हैं…

Coronavirus: अहमदाबाद में कोरोना पॉजिटिव के दस हजार मामले

Coronavirus: अहमदाबाद में कोरोना पॉजिटिव के दस हजार मामले

भरतपुर। भरतपुर में कोरोना पॉजिटिव ( Coronavirus New Case in Rajasthan ) मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां पहले सिर्फ एक दो केस ही सामने आए थे लेकिन लगातार पॉजिटिवों के मिलने से संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार रात मिली सूची में 4 पॉजिटिव नए केस सामने आए हैं। इसके बाद जिले में पॉजिटिव केसों ( Covid 19 ) की संख्या बढ़कर 147 हो गई। सभी मरीजों को कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है।
सीएमएचओ डॉक्टर कप्तान सिंह ने बताया कि पहला केस शहर से सटे सेवर क्षेत्र का है। एक युवती पॉजिटिव आई है, उसके पिता पहले से ही कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। इसी परिवार का एक 8 साल का बालक है। वह पहले पॉजिटिव आए मरीज के भाई का पुत्र है। इन दोनों को अब कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है।
इसी तरह रूपबास के नगला खार की एक महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है। यह महिला अपने पति के साथ दिल्ली में मजदूरी का काम करती थी। इसके अलावा चौथा केस रूपवास के नोहरदा गांव से है। यह मरीज आगरा में मिस्त्री का काम करता था और 21 मई को साइकिल से रूपवास पास पहुंचा और वहां से सीएससी जांच कराने चला गया। जांच में इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन मरीजो को पहले से ही क्वॉरेंटाइन कर रखा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो