scriptबिजली चोरों पर निगम ने चलाया जुर्माने का डंडा | Corporation runs fine for electricity thieves | Patrika News

बिजली चोरों पर निगम ने चलाया जुर्माने का डंडा

locationभरतपुरPublished: Aug 11, 2019 10:55:33 pm

Submitted by:

pramod verma

भरतपुर. बिजली चोरी से हो रहे नुकसान से जूझ रहे विद्युत निगम की बिजिलेंस टीमों ने रविवार को जिलेभर में बिजली चोरों के यहां दबिश देकर वीसीआर भरने की कार्रवाई की।

bharatpur

bharatpur

भरतपुर. बिजली चोरी से हो रहे नुकसान से जूझ रहे विद्युत निगम की बिजिलेंस टीमों ने रविवार को जिलेभर में बिजली चोरों के यहां दबिश देकर वीसीआर भरने की कार्रवाई की।
इस दिन जेवीवीएनएल की बीस बिजिलेंस टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में 107 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर 20 लाख 85 हजार रुपए की वीसीआर भरने की कार्रवाई की। टीमों ने बयाना, डीग, नदबई, नगर-कामां आदि क्षेत्रों में कार्रवाई की।
टीम के पहुंचने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। निगम के एसई मूलचंद चौधरी ने बताया कि टीम के पहुंचने पर लोगों ने जम्फर, तार के कुंदा आदि निकालने का प्रयास किया, लेकिन जब विद्युत निगम का डंडा चला तो 107 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। इनकी वीसीआर भरी गई।
गौरतलब है कि निगम के जिले में लगभग 03 लाख कनेक्शन हैं, जहां निगम प्रतिमाह लगभग 11 करोड़ यूनिट बिजली की खपत करता है। इसे देखते हुए निगम ने करीब 1.43 करोड़ यूनिट बिजली खरीदता हैै। इसमें से करीब 45 फीसदी बिजली चोरी हो जाती है।
यानि करोड़ों के नुकसान का खामियाजा भुगतना पड़ता है। हालांकि, शिकायत मिलने व रुटीन में निगम की बिजिलेंस टीम समय-समय पर कार्रवाई करती है। लेकिन, बिजली चोरी पर अंकुश नहीं लग पाता।

ट्रेंडिंग वीडियो