नहीं खोली पोटली, बादलों का सिर्फ फ्लैग मार्च!
भरतपुरPublished: Jun 28, 2023 05:33:29 pm
बुधवार को चंद बूंदों की रिमझिम ही नसीब हुई, हां आसमां में दिनभर आते जाते रहे बादलों ने तपिश को काबू में जरूर रखा। उमस भी और दिनों की अपेक्षा कम रही। हवा चलने के साथ शाम को मौसम सुहावना हो गया।


नहीं खोली पोटली, बादलों का सिर्फ फ्लैग मार्च!
उमस से मिली कुछ राहत, बादलों ने तपिश को भी किया काबू
तापमान में 9 डिग्री की आई गिरावट
भरतपुर. बारिश को तरस रहे भरतपुर शहर (bharatpur) में बुधवार को दिनभर बादलों का जमघट लगा रहा। दोपहर बाद हवाएं चलने से पूरे दिन ही मौसम खुशनुमा रहा। शहर में दोपहर को कुछ स्थानों पर हल्की फुहारें भी गिरीं। जिला मुख्यालय पर बारिश के आसार बने रहे। भरतपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और 27.5 न्यूतनम तापमान डिग्री दर्ज किया गया।