जांच में खुली सड़कों की पोल सार्वजनिक निर्माण विभाग नदबई सहित भरतपुर के तत्कालीन अधिकारियों सहित संवेदकों के विरुद्ध सड़क निर्माण कार्य में एक ही अनुबंध के तहत कार्य होने के बाद भी सड़कों के डामरीकरण कार्य सहित निर्माण में अनेकों अनियमितताएं पाए जाने पर मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग राजस्थान संजीव माथुर ने नोटिस जारी किए हैं।
धांधली पर इन्हें थमाए नोटिस विभागीय मुख्यालय जयपुर से सार्वजनिक निर्माण विभाग भरतपुर के अधिशासी अभियंता ओमप्रकाश किराड, लक्ष्मण सिंह अधिशासी अभियंता बयाना, दीपू सिंह सहायक अभियंता खंड भरतपुर, गोविंद मीना सहायक अभियंता खंड बयाना एवं फुलेन्द्र पाल सिंह सहायक अभियंता खंड बयाना को कारण बताओ नोटिस थमाए गए हैं। अधिकारियों को नोटिस कोर कटिंग मशीन परीक्षण में सड़क निर्माण के लिए एल सेक्शन नहीं बनाने के कारण निर्माण बाद सड़क की प्रोफाइल स्थाई रूप से एक ग्रेड में ना रहने को अनुचित बताते हुए प्राप्त कोर की मोटाई, डामर की पाई गई मात्रा एवं डामर की आवश्यक मात्रा में अंतर पाए जाने पर किए गए कार्यों का संपादन विशिष्ठियों तथा स्वीकृत तकमीने के अनुसार नहीं पाए जाने पर राजकीय कोष से कराए गए कार्यों में अनियमितताएं पाए जाने पर 7 दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का नोटिस दिया है। साथ ही मैसर्स फौजदार कंस्ट्रक्शन कंपनी भरतपुर को नदबई बाईपास कार्य व उच्चैन-खेरिया मोड़ बयाना सड़क तथा सिंघल बिल्डर्स रणजीत नगर भरतपुर को नदबई-हलैना, नदबई कस्बा एवं नदबई-नगर सड़क मार्ग पर स्वीकृत तकमीने के अनुसार कार्य नहीं करने पर 15 दिवस में स्पष्टीकरण संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।
...तो मंत्री साध गए मौन सार्वजनिक निर्माण विभाग के कैबीनेट मंत्री भजनलाल जाटव इस मामले को लेकर मौन साधे रहे। पत्रिका ने जब उनसे बात करने की कोशिश की तो उनका फोन स्विच ऑफ आया। इसके बाद उनके एक निकट के कार्यकर्ता से बात कराने को कहा तो उन्होंने थोड़ी देर में बात कराने की बात कही। इसके बाद उनसे संपर्क नहीं हुआ। खास बात यह है कि भजनलाल जाटव पर विभाग के मुखिया हैं, लेकिन उनके गृह जिले में ही मिलीभगत का खेल विभाग की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा कर रहा है। चूंकि पहले भी ऐसे मामलों को लेकर विवादों में रह चुके हैं। अब दुबारा से उनकी चुप्पी बड़ा रहस्या उजागर कर रही है।
इनका कहना है मिलीभगत कर मापदंडों के अनुसार कार्य नहीं करने तथा राजकोष का दुरुपयोग करने वाले संबंधित अधिकारियों व संवेदकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी। क्षेत्र की जनता के साथ धोखा करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। अब विभाग ने भी मान लिया है। ऐसे में दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराएंगे।
- जोगिंदर सिंह अवाना, अध्यक्ष देवनारायण बोर्ड एवं विधायक नदबई