scriptDisgraced... Sir, the kindness of senior officers | बदनाम...साहब पर बड़े अफसरों की मेहरबानी! | Patrika News

बदनाम...साहब पर बड़े अफसरों की मेहरबानी!

locationभरतपुरPublished: Nov 19, 2022 02:00:37 pm

Submitted by:

Meghshyam Parashar

-पहले एपीओ, मामला भी दर्ज, फिर भी बना दिया मुखिया
- नहीं मिलनी थी फील्ड पोस्टिंग, कायदे किनारे कर सूची में चिपका दिया नाम

बदनाम...साहब पर बड़े अफसरों की मेहरबानी!
बदनाम...साहब पर बड़े अफसरों की मेहरबानी!
भरतपुर . काम दवा के कारोबार की देखरेख का, लेकिन नाता विवादों से। दवा के नाम पर दादागिरी ने उनकी ऑडियो वायरल करा दी। भरतपुर में रहे तो धमकाते रहे। यहां से 385 किलोमीटर दूर पहुंचे तो भी यह दौर चलता रहा। विभाग ने हरकतों को नोटिस किया तो एक बार एपीओ कर दिया। इसके बाद भी आदत नहीं छूटी तो थाने में रिपोर्ट तक दर्ज हो गई, लेकिन अब फिर से विभागीय मेहरबानी से कायदे किनारे ही नजर आ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं हाल ही जारी हुई तबादला सूची में भरतपुर लगाए गए सहायक औषधि नियंत्रक देवेन्द्र कुमार गर्ग की।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.