scriptव्यवस्था को लेकर प्रदर्शन, बोर्ड परीक्षा का मामला | Display of the system | Patrika News

व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन, बोर्ड परीक्षा का मामला

locationभरतपुरPublished: Mar 09, 2017 10:30:00 pm

Submitted by:

rohit sharma

दसवीं व आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार को निर्धारित केंद्रों पर शुरू हुई। गांव महमदपुरा में परीक्षा केन्द्र पर कक्षाओं में परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था को लेकर लोगों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया।

 दसवीं व आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार को निर्धारित केंद्रों पर शुरू हुई। गांव महमदपुरा में परीक्षा केन्द्र पर कक्षाओं में परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था को लेकर लोगों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया।
उनका आरोप था कि परीक्षा केन्द्र पर नियम विरुद्ध तरीके से परीक्षार्थियों को अलग अलग कमरों में बिठाया गया है। वही कस्बे के राउमावि में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों ने अभी तक काम करना शुरू नहीं किया है।
महमदपुरा के परीक्षा केन्द्र पर लोगों का आरोप था कि सरकारी स्कूलों की ओर से अपने विद्यालय के परीक्षार्थियों को अलग कक्षों में व निजी विद्यालय के परीक्षार्थियों को अलग कक्ष में बिठाया गया।
वही परीक्षा केन्द्राधीक्षक सीताराम गुप्ता ने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर बैठक व्यवस्था नियमों के अनुसार ही की गई है। निजी विद्यालय संचालकों की ओर से अनावश्यक विवाद पैदा किया गया है।

राउमावि के केंद्राधीक्षक मनमोहन भारद्वाज ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर बोर्ड की ओर से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का उपयोग नहीं हो पा रहा है। अभी तक कैमरे चालू नहीं हो पाए हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो