भरतपुर

जिला आबकारी अधिकारी व पूरा थाना निलम्बित, एसडीएम को सरकार ने किया एपीओ

रूपवास दुखान्तिका मामले में मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद गुरुवार शाम मामले में कई अधिकारी और पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी। इसमें जिला आबकारी अधिकारी को निलम्बित कर दिया गया।

भरतपुरJan 14, 2021 / 10:03 pm

rohit sharma

जिला आबकारी अधिकारी व पूरा थाना निलम्बित, एसडीएम को सरकार ने किया एपीओ

भरतपुर. रूपवास दुखान्तिका मामले में मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद गुरुवार शाम मामले में कई अधिकारी और पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी। इसमें जिला आबकारी अधिकारी को निलम्बित कर दिया गया। वहीं, इससे पहले बयाना आबकारी थाने के पूरे स्टाफ को मुख्यमंत्री के आदेश के बाद निलम्बित कर दिया था। वहीं, जिले के हरियाणा व उत्तरप्रदेश से लगे बॉर्डर समेत अन्य इलाकों में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि मामले में शासन सचिव वित्त की ओर से जारी आदेश में मामले में लापरवाही बरतने पर जिला आबकारी अधिकारी महेशचंद भीमवाल को निलम्बत कर मुख्यालय जयपुर किया गया है। इसी तरह सहायक आबकारी अधिकारी राकेश शर्मा, बयाना आबकारी थाने के पेट्रोलिंग अधिकारी रेवत सिंह राठौड, आबकारी निरीक्षक बयाना योगेन्द्र सिंह को निलम्बि किया है। इसके अलावा रूपवास में आबकारी एन्फॉर्समेंट थाने के संपूर्ण स्टाफ को सस्पेंड किया है। वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह ने रूपवास थाने के एएसआई मोहन सिंह व दो बीट कांस्टेबल को निलम्बित किया है। उधर, रूपवास एसडीएम ललित मीणा को एपीओ कर दिया।
मौतों के बाद पुलिस दिखी हरकत में, तोड़ी हथकढ़ शराब की भट्टिया

जिले में रूपवास क्षेत्र के गांव चक में सात जनों की मौत के बाद गुरुवार को पुलिस एक्शन में दिखी। कुम्हेर थाना पुलिस ने इलाके में कार्रवाई कर पांच भट्टी व 2500 लीटर वॉश को नष्ट कराया है। उधर, पुलिस ने पांच जनों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार रूपवास पुलिस ने आरोपी सुरेश पुत्र मनोहरी धीमर निवासी धौरी खान रूपवास, तेजपाल पुत्र श्यामलाल बघेल निवासी जगनेर रोड, मनीपाल पुत्र मानसिंह जाट निवासी औडेलजाट, सुन्दर पुत्र लक्ष्मनसिंह जाटव निवासी नानकपुर व दीनदयाल पुत्र बदनसिंह राजपूत निवासी साहेडा थाना सलेमपुर जिला दौसा हाल निवासी कस्बा रुपवास को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 585 पव्वे बरामद किए हैं। उधर, कुम्हेर थाना पुलिस ने सीआई रघुवीर सिंह के नेतृत्व में अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए धोबीघाट छापर मौहल्ला व पीली पोखर छापर मोहल्ला में दबिश दी। उक्त स्थान पर झाडियों के पीछे अवैध कच्ची शराब की पांच भट्टियां चालू हालत में मिली। जिन्हें नष्ट कराया। मौके से पुलिस ने 2500 लीटर वाश को नष्ट कराया है। जबकि आरोपी पहले ही भाग निकले।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.