scriptBHARATPUR NEWS : गधागाड़ी पर तहसील पहुंचा दिव्यांग दम्पती, कुर्सी छोड़कर पहुंचे एसडीएम | Divyang couple reached Tehsil on donkey cart | Patrika News

BHARATPUR NEWS : गधागाड़ी पर तहसील पहुंचा दिव्यांग दम्पती, कुर्सी छोड़कर पहुंचे एसडीएम

locationभरतपुरPublished: Sep 17, 2019 10:00:30 pm

Submitted by:

shyamveer Singh

गोवर्धन. Divyang couple reached Tehsil on donkey cart तहसील में मंगलवार को गधागाड़ी पर पहुंचा दिव्यांग बन्नो दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।

BHARATPUR NEWS : गधागाड़ी पर तहसील पहुंचा दिव्यांग दम्पती, कुर्सी छोड़कर पहुंचे एसडीएम

BHARATPUR NEWS : गधागाड़ी पर तहसील पहुंचा दिव्यांग दम्पती, कुर्सी छोड़कर पहुंचे एसडीएम

गोवर्धन. Divyang couple reached Tehsil on donkey cart तहसील में मंगलवार को गधागाड़ी पर पहुंचा दिव्यांग बन्नो दिनभर चर्चा का विषय बना रहा। गाड़ी में बन्नो की दिव्यांग पत्नी भी साथ थी। जैसे ही दिव्यांग बन्नो की गाड़ी तहसील परिसर में पहुंची और तहसीलदार राहुल यादव की उन पर नजर पड़ी तो तुरंत कुर्सी छोड़कर उनके पास पहुंचे और उनकी समस्या सुनी।

असल में तहसील दिवस में मंगलवार को अचानक गधे वाली गाड़ी से दिव्यांग बन्नो व उसकी पत्नी अपनी समस्याओं को लेकर तहसील पहुंचे। गधागाड़ी में आने के पीछे कोई विरोध या अन्य वजह नहीं बल्कि उनकी मजबूरी थी। जब तहसीलदार राहुल यादव कुर्सी छोड़कर उनके पास पहुंचे और उनकी समस्या के बारे में पूछा तो बन्नो ने बताया कि वो व उसकी पत्नी दिव्यांग हैं। वो दोनों हमेशा इसी गधागाड़ी में घूमते हैं। इस पर एसडीएम ने तहसीलकर्मियों को तुरंत दिव्यांग बन्नो का आय प्रमाण पत्र बनाने के दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बैटरी चलित रिक्शा व अन्य मांगों को लेकर भी प्रार्थना-पत्र दिया। इस पर एसडीएम ने सरकारी योजना में लाभ दिलाने के लिए आश्वस्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो