scriptपीएचसी पर लगाएं चिकित्सक, प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा बैठक | Doctor at PHC | Patrika News

पीएचसी पर लगाएं चिकित्सक, प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा बैठक

locationभोपालPublished: Jun 18, 2017 09:42:00 pm

Submitted by:

rohit sharma

चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि विगत माह मुख्यमंत्री भ्रमण के दौरान आरबीएम चिकित्सालय की व्यवस्थाओं एवं सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों की तत्काल पालना सुनिश्चित की जाए।

चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि विगत माह मुख्यमंत्री भ्रमण के दौरान आरबीएम चिकित्सालय की व्यवस्थाओं एवं सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों की तत्काल पालना सुनिश्चित की जाए।
सराफ रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले का कोई भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सकविहीन ना रहे इसके लिए आनुपातिक प्रणाली के तहत चिकित्सकों की व्यवस्था करें।
उन्होंने जिले में गत दिनों आए अंधड़ के कारण अव्यवस्थित हुई विद्युत व्यवस्था को शीघ्र पुन:बहाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग की लापरवाही के कारण जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति न बिगडऩे पाए। इसके लिये संवेदनशील, विवादास्पद प्रकरणों एवं जन समस्याओं का तत्काल निस्तारण या राहत देने की व्यवस्था करें।
सराफ ने जिले में आपदा प्रबन्धन के तहत किएगएकार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि वर्षा शुरू होने से पूर्व शहर के जल भराव वाले क्षेत्रों को चिह्नित कर लिया जाए। बैठक में भरतपुर विधायक विजय बंसल ने आरबीएम चिकित्सालय में व्यवस्थाओं के सुधार के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।जिला कलक्टर डॉ. एन.के. गुप्ता ने शहरी क्षेत्र में तत्कालिक विद्युत आपूर्ति के लिये पोर्टेबल विद्युत ट्रांसफार्मर रखने के निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो