script20 मिनट की समझाइश से बदले समीकरण, डॉ. लोकेश तीन वोट से बने ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष | Dr. Lokesh became the President of the Brahmin Sabha by three votes. | Patrika News

20 मिनट की समझाइश से बदले समीकरण, डॉ. लोकेश तीन वोट से बने ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष

locationभरतपुरPublished: Feb 24, 2020 10:52:48 pm

Submitted by:

Meghshyam Parashar

-दो प्रत्याशियों के बीच रहा कड़ा मुकाबला-पार्षद रेनू गौरावर को नहीं मिला एक भी मत

20 मिनट की समझाइश से बदले समीकरण, डॉ. लोकेश तीन वोट से बने ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष

20 मिनट की समझाइश से बदले समीकरण, डॉ. लोकेश तीन वोट से बने ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष

भरतपुर. श्रीब्राह्मण सभा में ब्राह्मण समाज की जिला कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर पूरे दिन कशमकश बनी रही। अध्यक्ष पद के लिए ऐनवक्त पर सहमति बनने से एक दावेदार के पीछे हटने से समीकरण बदल गए। क्योंकि अध्यक्ष पद पर कुल छह नामांकन दाखिल किए गए। इसमें से श्रीब्राह्मण सभा के अध्यक्ष रहे कौशलेष शर्मा, अखिल लवानिया व गौरीशंकर शर्मा ने नाम वापस ले लिया। बताते हैं कि काफी देर तक समझाइश के बाद राय बनने पर उन्होंने पर्चा वापस ले लिया। सहायक निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए डॉ. लोकेश शर्मा को 12, रेनू गौरावर को शून्य, डॉ. सुशील शर्मा को नौ वोट मिले। इसमें डॉ. लोके शर्मा तीन वोट से अध्यक्ष चुने गए। उपाध्यक्ष पद पर इंदुशेखर शर्मा व बृजभूषण पाराशर को 11-11 वोट, देवेंद्र प्रसाद पंडा को 10, महावीर सिंह शर्मा खौंखर को नौ वोट मिले। ऐसे में इंदुशेखर शर्मा व बृजभूषण पाराशर उपाध्यक्ष चुने गए। इसी प्रकार मंत्री पद पर इंजीनियर जीवनलाल शर्मा को 11 व केदारनाथ पाराशर को 10 वोट मिले। इस पर जीवनलाल शर्मा एक वोट से मंत्री चुने गए। उपमंत्री पद पर अखिल लवानिया को 11 व मनीष भांडौर को 10 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर सुशील शर्मा को 10 व गौरीशंकर शर्मा को नौ मत मिले। प्रचार मंत्री पद पर मनीष तिवारी को 11 व संजय लवानिया को 10 मत मिले। इस तरह सुशील शर्मा कोषाध्यक्ष व मनीष तिवारी प्रचार मंत्री चुने गए। निर्वाचन में निर्वाचन अधिकारी ताराचंद शर्मा एडवोकेट, राकेश माक्र्स शर्मा, प्रदीप वशिष्ठ, प्रदीप मुदगल, राजेश पचौरी, मोहनस्वरूप शर्मा, जगदीश, अमित अघापुरिया एवं तरुण शर्मा ने सहयोग किया। उल्लेखनीय है कि उक्त सभा के चुनाव करीब 14 साल बाद हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो