डीआरएम ने किया भरतपुर रेलवे स्टेशन का दौरा
भरतपुरPublished: Nov 13, 2022 04:31:57 pm
डीआरएम ने किया दौरा, देखी व्यवस्थाएं


डीआरएम ने किया भरतपुर रेलवे स्टेशन का दौरा,डीआरएम ने किया भरतपुर रेलवे स्टेशन का दौरा
भरतपुर. कोटा मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) मनीष तिवारी ने शनिवार को भरतपुर रेलवे स्टेशन का दौरा किया और यात्री सुविधाओं को देखा। उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।
शनिवार सुबह पहुंचे डीआरएम ने आरआरआई, नया माल गोदाम, पुराना माल गोदाम, सरक्युलेशन एरिया, यात्री प्रतिक्षालय आदि का दौरा करते हुए सफाई-व्यवस्था का जायजा लिया।
डीआरएम ने बताया कि सेफ्टी ट्रायल के तहत यह दौरा किया गया। इस दौरान सभी सुविधाओं का जायदा लेते हुए दिशा निर्देश दिए गए। फाटक-२४८ पर बने अंडरपास की समस्या के बारे में डीआरएम ने कहा कि जांच कराकर उचित कार्रवाई कराएंगे।
डीआरएम के साथ वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सौरभ जैन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय, सीनियर डीई मोहनसिंह मीणा, एईएन रतनलाल मीणा, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी सतीश मित्तल, एडीईई अभिजीत मीणा, एडीएसटीई विवेक जैन, सीनियर एईएन संजय यादव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी विनोद कुमार मीणा, भरतपुर स्टेनशन प्रबंधक ओपी मीणा सहित आरएएफ व रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे।
जांच कराने का दिया आश्वासन
फाटक-२४८ पर बने अंडरपास की समस्या के बारे में डीआरएम ने कहा कि जांच कराकर उचित कार्रवाई कराएंगे। स्थानीय अशोक सिंह, नेहनू पार्किंग ठेकेदार व देवेन्द्रसिंह ने डीआरएम को समस्या बताते हुए कहा कि अंडरपास से गुजरने वाले जघीना, चमरौली, मौरोली, सेनावली, रारह, धोरवी आदि गांवों के लोगों को परेशानी होती है, क्योंकि अंडरपास में पानी भर जाता है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए डीआरएम से मांग की गई। शनिवार सुबह पहुंचे डीआरएम ने आरआरआई, नया माल गोदाम, पुराना माल गोदाम, सरक्युलेशन एरिया, यात्री प्रतिक्षालय आदि का दौरा करते हुए सफाई-व्यवस्था का जायजा लिया।