9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घना घूमने आए पर्यटकों का ई-रिक्शा पलटा, चालक की मौत, तीन पर्यटक घायल

सैलानी नया साल मनाने आए थे भरतपुर

less than 1 minute read
Google source verification

केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान घूम कर आ रहे पर्टयकों का ई-रिक्शा मंगलवार को पलट गया। घटना में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई, जबकि तीन पर्यटक घायल हो गए। सभी को नेशनल पार्क की गाड़ी से आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रशांत और रमनदीप निवासी गुडग़ांव ने बताया कि वह दोनों दोस्त हैं। वह नया साल मनाने भरतपुर आए थे। मंगलवार को वह केवलादेव नेशनल पार्क घूमने पहुंचे। वह करीब 3 बजे नेशनल पार्क से घूम कर लौट रहे थे। एक ई-रिक्शा में प्रशांत, रमनदीप और रमनदीप का बेटा गुरनेख सिंह बैठे थे, जबकि दूसरे ई-रिक्शा में रमनदीप की पत्नी परमजीत कौर, प्रशांत की पत्नी मोनिका वर्मा और बेटी शुभांगी बैठे थे। पार्क घूमकर लौटते समय प्रशांत, रमनदीप और गुरनेख का ई-रिक्शा नेशनल पार्क के मैन गेट पर पहुंच गया। परमजीत कौर, मोनिका वर्मा और शिवांगी का ई-रिक्शा मैन गेट से करीब 100 मीटर की दूरी पर था। घना प्रशासन का दावा है कि तभी उनके ई-रिक्शा के आगे अचानक दो चीतल आ गए। इस पर ई-रिक्शा के चालक साजन सिंह (50) निवासी बी-नारायण गेट ने ई-रिक्शा को रोकने की कोशिश की तभी ई-रिक्शा पलट गया। इसके नीचे ई-रिक्शा चालक साजन सिंह दब गया। आसपास घूम रहे पर्यटक तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी को उठाया। इसके बाद सभी को नेशनल पार्क की गाड़ी से आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ई-रिक्शा चालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं परमजीत कौर, मोनिका वर्मा और शिवांगी के मामूली चोटें आई हैं। सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया।