scriptBharatpur News : चुनाव बाद भरतपुर जिले के प्रत्येक मतदाता के विकास पर हर वर्ष खर्च होंगे 26 रुपए! | Each year on the development of Bharatpur's voters will be Spent 26 rs | Patrika News
भरतपुर

Bharatpur News : चुनाव बाद भरतपुर जिले के प्रत्येक मतदाता के विकास पर हर वर्ष खर्च होंगे 26 रुपए!

भरतपुर. लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election) के तहत भरतपुर जिले में 6 मई को मतदान है। चुनाव प्रचार के दौरान जनता से लम्बे-चौड़े वादे करने वाले प्रत्याशी पानी की तरह पैसा बहाते हैं। लेकिन हकीकत यह है कि चुनाव बाद भरतपुर के भावी सांसद के पास जिले के प्रत्येक मतदाता के विकास पर खर्च करने के लिए सिर्फ 26 रुपए ही हैं।

भरतपुरMay 05, 2019 / 11:48 am

shyamveer Singh

Each year on the development of Bharatpur's voters will be Spent 26 rs

Bharatpur News : चुनाव बाद भरतपुर जिले के प्रत्येक मतदाता के विकास पर हर वर्ष खर्च होंगे 26 रुपए!

भरतपुर. लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election) के तहत भरतपुर जिले में 6 मई को मतदान है। चुनाव प्रचार के दौरान जनता से लम्बे-चौड़े वादे करने वाले प्रत्याशी पानी की तरह पैसा बहाते हैं। लेकिन हकीकत यह है कि चुनाव बाद भरतपुर के भावी सांसद के पास जिले के प्रत्येक मतदाता के विकास पर खर्च करने के लिए सिर्फ 26 रुपए ही हैं।
चुनाव प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग प्रदेश के प्रत्येक मतदाता पर करीब 60 रुपए का खर्चा कर रहा है। जबकि चुनाव बाद सांसद को मिलने वाले बजट में से भरतपुर जिले के प्रत्येक मतदाता पर विकास के नाम पर हर वर्ष करीब 26 रुपए खर्च होगा। यानी चुनाव से पहले जिस एक मतदाता का खर्चा 60 रुपए है वही खर्च चुनाव बाद घटकर प्रतिवर्ष सिर्फ करीब 26 रुपए ही रह जाता है। प्रत्येक मतदाता पर खर्च होने वाले रुपए का गणित यूं समझें-
प्रदेश में मतदाता पर खर्चा
प्रदेश में कुल मतदाता-4,86,03,329
प्रदेश में चुनाव बजट- 260 करोड़
सांसद प्रत्याशी का चुनाव प्रचार खर्च- 70 लाख
राज्य में 25 लोकसभा सीट हैं। प्रमुख पार्टियों के कुल 50 प्रत्याशी।
प्रदेश में सभी प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार पर 35 करोड़ रुपए खर्च सीमा
प्रदेश में चुनाव पर कुल खर्चा 295 करोड़
प्रदेश में एक मतदाता पर चुनाव खर्च 60 रुपए
भरतपुर के मतदाता के विकास का गणित
सांसद बजट- 5 करोड़
भरतपुर में कुल मतदाता- 1937632
प्रतिवर्ष प्रति मतदाता विकास खर्च- 25.80 रुपए
पांच साल में प्रति मतदाता विकास खर्चा- 129 रुपए


जिले में विधानसभावार मतदाता
विधानसभा कुल
कठूमर 208737
कामां 239732
नगर 226795
डीग-कुम्हेर 240963
भरतपुर 260312
नदबई 266625
वैर 252110
बयाना 242358
कुल 1937632

Home / Bharatpur / Bharatpur News : चुनाव बाद भरतपुर जिले के प्रत्येक मतदाता के विकास पर हर वर्ष खर्च होंगे 26 रुपए!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो