रात 11.35 बजे: 18 दिन बाद फिर कांपी धरती, भूकंप के झटके
भरतपुरPublished: Nov 04, 2023 12:28:40 am
भरतपुर में भूकंप के झटके, -दहशत में घरों से बाहर निकले लोग, तीन बार महसूस हुए झटके


रात 11.35 बजे: 18 दिन बाद फिर कांपी धरती, भूकंप के झटके
भरतपुर. करीब एक महीने के अंदर फिर से भरतपुर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए। ऐसा दो बार हुआ कि जब लोगों का भूकंप के कंपन का अहसास हुआ। ऐेसे में सूरजपोल चौराहे के पास स्थित एक निजी अस्पताल से तो लोग बाहर तक निकल आए। कुछ और स्थानों पर भी दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता इतनी जोरदार थी कि लोग अपने घरों से निकलकर सडक़ों पर आ गए। हालांकि भूकंप में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप के झटके शुक्रवार रात 11 बजकर 32 मिनट से 11 बजकर 35 मिनट के बीच महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने स्पष्ट किया है कि भूकंप का एपिसेंटर नेपाल में था। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है। ये भूकंप जमीन के 10 किमी नीचे आया था। उल्लेखनीय है कि 15 अक्टूबर को भी भरतपुर समेत एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक उस समय दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप की तीव्रता 3.1 थी। भूकंप के झटके शाम चार बजकर आठ मिनट पर महसूस किए गए थे। इसके अलावा पांच साल पहले भी 17 मार्च 2019 को भी भरतपुर में भूकंप के झटके आए थे। उस समय भी सुबह 5.11 बजे लोगों की नींद खुलने से पहले ही भूकंप के कारण लोग सकते में आ गए थे। उस समय रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4 थी। पिछले एक साल के अंदर करीब तीन बार इस तरह के झटके महसूस किए गए हैं। जो कि एनसीआर में ही महसूस किए जाते रहे हैं।