हथकंडे एक से एक...! ‘आपकी बिजली कटेगी’ अब दे रहे लिखकर
भरतपुरPublished: Feb 09, 2023 11:47:39 am
बिजली उपभोक्ता रहें सावधान... व्हाट्सऐप किए जा रहे विद्युत कनेक्शन काटने की धमकी वाले फर्जी लिखित पत्र


हथकंडे एक से एक...! ‘आपकी बिजली कटेगी’ अब दे रहे लिखकर
ज्ञानप्रकाश शर्मा
भरतपुर. विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत बिल बकाया होने का हवाला देते हुए विद्युत कनेक्शन काटने के धमकी वाले फर्जी मोबाइल फोन संदेश तो भेजे ही जा रहे हैं। लेकिन अब ठगों ने अलग तरह के हथकंडे अपनाना शुरू कर दिया है। विद्युत मंत्रालय के फर्जी लेटर हैड पर फर्जी संदेश लिखने के साथ ही फर्जी हस्ताक्षर व मुहर लगा कर उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन काटने की धमकी वाले लेटर अब वॉट््सऐप पर भेजे जा रहे हैं। यह कृत्य किसी बड़े गिरोह का है और बिजली कम्पनियों के नाम पर अफवाह फैला रहा है जिससे लोगों को डरा धमका कर पैसे ऐंठे जा सके।
कुछ इस तरह का मैसेज लोगों को भेज रहे
पता चला है कि बिजली उपभोक्ताओं को भेजे जा रहे संदेश में कहा जा रहा है कि ‘प्रिय उपभोक्ता-पिछले माह का बिल अपडेट नहीं होने के कारण आपका बिजली कनेक्शन आज रात 9.30 बजे काट दिया जाएगा। आप तत्काल हमारे इलेक्ट्रिसिटी अधिकारी से इन नम्बरों पर 9827382296, 9142977876, 7439151471 या 8617803556 पर सम्पर्क करें।’
यह संदेश मिलने के बाद जब कुछ उपभोक्ताओं ने इन मोबाइल नम्बरों पर फोन किया तो उनसे कहा गया कि ऑनलाइन भुगतान का वेरिफिकेशन करना है। इन उपभोक्ताओं को प्ले स्टोर पर जाकर कुछ डाउनलोड करने के लिए कहा गया।
वेरिफिकेशन से सतर्क
दूसरी ओर, बिजली कम्पनियां कभी भी ऑनलाइन भुगतान के वेरिफिकेशन के लिए फोन नहीं करती हैं। प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद वह अनजान ठग कुछ इंस्ट्रक्शन फॉलो करने को कहता है और उपभोक्ता के मोबाइल फोन पर आए ओटीपी (वन टाईम पासवर्ड) को मांगता है। जैसे उपभोक्ता उसको ओटीपी बता देता है। कुछ ही सेकंड्स में उपभोक्ता के बैंक खाते से सारा पैसा गायब हो जाता है।
बीईएसएल का साफ कहना...हमारे नहीं मैसेज
भरतपुर इलैक्ट्रिसिटी सर्विसे• लिमिटेड (बीईएसएल) के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सुधीर प्रताप ङ्क्षसह ने बताया कि बीईएसएल इस तरह का कोई भी संदेश अपने उपभोक्ताओं को नहीं भेज रहा है। ऐसे में समस्त विद्युत उपभोक्ता इन फर्जी संदेशों से सावधान रहें और संदेश में दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क नहीं करें। बीईएसएल बिल बकाया होने की स्थिति में बकायदा नोटिस भेजता है और ऑफिस के ड्यूटी टाइम में ही उपभोक्ताओं को फ़ोन करता है। अगर किसी उपभोक्ता का विद्युत कनेक्शन विद्युत बिल बाकी होने की स्थिति में काटा भी जाता है तो यह कार्य दिन में ही होता है ना कि रात में। बीईएसएल की ओर से उपभोक्ताओं से ओटीपी नहीं मांगा जाता है। उन्होंने कहा कि अगर किसी उपभोक्ता के साथ इस तरह का फ्रॉड हो जाता है तो ऐसी स्थिति में तुरंत प्रभाव से साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराने वाले नंबर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।