scriptescaped rape accused | चालान ही पेश नहीं कर सकी पुलिस, बच निकला बलात्कार का आरोपी | Patrika News

चालान ही पेश नहीं कर सकी पुलिस, बच निकला बलात्कार का आरोपी

locationभरतपुरPublished: Nov 03, 2022 10:55:12 am

Submitted by:

Meghshyam Parashar

-90 दिन में पेश नहीं हुआ चालान, आरोपी को जमानत
-पॉक्सो एक्ट से जुड़ा है प्रकरण

चालान ही पेश नहीं कर सकी पुलिस, बच निकला बलात्कार का आरोपी
चालान ही पेश नहीं कर सकी पुलिस, बच निकला बलात्कार का आरोपी
भरतपुर. पॉक्सो कोर्ट संख्या एक के न्यायाधीश ने एक प्रकरण में आरोपी को जमानत दी है। बताते हैं कि अनुसंधान अधिकारी पहले तो मुकदमा दर्ज होने के बाद 90 दिन के अंदर न्यायालय में चालान पेश नहीं किया। जब आरोपी पक्ष के अधिवक्ता ने आरोपी की 167 में जमानत प्रार्थना पत्र दाखिल किया तो अनुसंधान अधिकारी चालान पेश करने पहुंच गए। ऐसे में बहस के बाद पॉक्सो कोर्ट संख्या एक के न्यायाधीश ने आरोपी को जमानत मंजूर कर दी। अब कोर्ट से संबंधित प्रकरण की एक फाइल डीजीपी व स्थानीय पुलिस अधिकारियों के पास भेजी जाएगी। जहां से संबंधित अनुसंधान अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
अधिवक्ता विवेक हथैनी ने बताया कि कोतवाली थाने में जुलाई माह 2022 में नाबालिग के साथ बलात्कार का मामला दर्ज कराया गया था। एक अगस्त को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस की ओर से 90 दिन पूरे नहीं होने के बाद भी चालान पेश नहीं किया गया तो अधिवक्ता विवेक ने 31 अक्टूबर की सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर आरोपी की जमानत के लिए प्रार्थना पत्र पेश कर दिया। कुछ देर बाद ही अनुसंधान अधिकारी चालान पेश करने के लिए फाइल लेकर पहुंचा। इसको लेकर बहस की गई। ऐसे में आरोपी को जमानत स्वीकृत कर दी। ज्ञात रहे कि इससे पूर्व न्यायालय उक्त आरोपी की जमानत खारिज कर चुका था, लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते एक संगीन मामले में आरोपी को जमानत मिल गई।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.