script10वीं की 12 से 24 मार्च, 12वीं की पांच से तीन अप्रेल तक होंगी परीक्षा | Examination will be done from 5th to 3rd April of 12th | Patrika News

10वीं की 12 से 24 मार्च, 12वीं की पांच से तीन अप्रेल तक होंगी परीक्षा

locationभरतपुरPublished: Feb 22, 2020 10:40:59 pm

Submitted by:

Meghshyam Parashar

-अभिभावकों के साथ विद्यार्थियों को भी सता रही चिंता

10वीं की 12 से 24 मार्च, 12वीं की पांच से तीन अप्रेल तक होंगी परीक्षा

10वीं की 12 से 24 मार्च, 12वीं की पांच से तीन अप्रेल तक होंगी परीक्षा

भरतपुर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया। टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 12 की परीक्षा पांच मार्च शुरू होगी, जो कि तीन अप्रैल तक चलेगी। इसी प्रकार कक्षा 10 की परीक्षा 12 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च को समाप्त होगी। 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के तहत पहले दिन पांच मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य, छह को दर्शनशास्त्र, सात को हिंदी अनिवार्य की परीक्षा होगी। फिर आठ मार्च को रविवार, नौ को होली और 10 को धुलंडी की छुट्टी के बाद 11 मार्च को राजनीति विज्ञान/भू-विज्ञान/कृषि विज्ञान, 12 को पर्यावरण विज्ञान, 13 को समाज शास्त्र/लेखाशास्त्र/भौतिक शास्त्र की परीक्षा होगी। इसके बाद 14 मार्च को अंतराल व 15 को रविवार के अवकाश रहेगा, फिर 16 मार्च को शारीरिक शिक्षा, 17 को इतिहास/कृषि रसायन विज्ञान/रसायन विज्ञान, 18 को लोक प्रशासन, 19 को अर्थशास्त्र/शीघ्र लिपि-हिंदी-अंग्रेजी/कृषि जीव विज्ञान/जीव विज्ञान, 20 मार्च को कंठसंगीत/नृत्य कत्थक, वाद्य संगीत-तबला-पखावज-सितार-सरोद-वाइलिन-दिलरूबा-बांसुरी-गिटार और 21 मार्च को भूगोल/व्यवसाय अध्ययन की परीक्षा होगी। 22 मार्च को रविवार के बाद 23 को मनोविज्ञान, 24 को हिंदी साहित्य/उर्दू साहित्य/ सिंधी साहित्य/ गुजराती साहित्य/ पंजाबी साहित्य/राजस्थानी साहित्य/फारसी/ प्राकृत भाषा/ टंकण लिपि अंग्रेजी की परीक्षा होगी। 25 मार्च को चेटीचंड का अवकाश रहेगा, उसके अगले दिन 26 मार्च को गणित, 27 मार्च को अंग्रेजी साहित्य/टंकण लिपि हिंदी, 28 को चित्रकला की परीक्षा होगी, फिर 29 मार्च को रविवार के अवकाश के दूसरे दिन 30 को सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग, 31 मार्च को गृह विज्ञान, एक अप्रैल को संस्कृत साहित्य, दो अप्रेल को रामनवमी अवकाश के बाद आखिरी दिन तीन अप्रेल को ऑटो मोबाइल/सौंदर्य एवं स्वास्थ्य/स्वास्थ्य देखभाल/ सूचना प्रौद्योगिकी/सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाएं/फुटकर बिक्री/ट्रेवल एंड ट्यूरिज्म/निजी सुरक्षा/परिधान निर्मित वस्त्र-गृह सज्जा/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स/सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली कृषि की परीक्षा होगी। 12वीं की परीक्षा का समय सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक रहेगा।
10वीं की परीक्षा का यह रहेगा कार्यक्रम
बोर्ड परीक्षा के तहत 10वीं कक्षा की परीक्षा 12 मार्च से शुरू होगी, जहां पहले दिन यानी 12 मार्च को अंग्रेजी, 14 को हिंदी, 16 को तृतीय भाषा-संस्कृत/उर्दू/ गुजराती/ सिंधी/पंजाबी, 18 मार्च को विज्ञान, 20 को सामाजिक विज्ञान, 23 को गणित और अंत में 24 मार्च को ऑटोमेटिव/सौंदर्य एवं स्वास्थ्य/सूचना प्रौद्योगिकी-सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाएं/फुटकर बिक्री/ट्यूरिज्म एंड हॉस्पिटलिटी/ निजी सुरक्षा/ परिधान निर्माण-वस्त्र और गृह सज्जा/इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्डवेयर/कृषि/प्लंबर/टेलीकॉम की परीक्षा होगी। परीक्षा का समय वहीं सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक रहेगा।
अब होगा 10वीं के छात्रों के लिए टेस्ट, विषय चुनने में होगी आसानी
भरतपुर. अगर आप इस बार कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो यह अच्छी खबर आपके लिए है। अब कक्षा 11वीं में विषय चयन के लिए भी छात्र-छात्राओं को टेस्ट देना होगा। इसके लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से नए प्रयास किए गए हैं। इससे विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा के बाद कक्षा 11वीं में विषय चयन को लेकर परेशानी न हो। इसके लिए बोर्ड ने नो योर एप्टीट्यूड (केवाईए) टेस्ट की शुरूआत की है। इससे 10वीं में प्रवेश के साथ स्टूडेंट्स की क्षमताओं का आंकलन किया जाएगा। सीबीएसई ने जारी नोटिफिकेशन में बताया कि कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए छात्रों के लिए एप्टीट्यूट टेस्ट स्कूल लेवल पर ऑनलाइन होगा। यह परीक्षा ऐच्छिक होगी, यानि यह विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य नहीं हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो