फाल्गुन माह में शुभ मुहूर्त फाल्गुन मास में नामकरण संस्कार, मकान वाहन की खरीदारी मुंडन, नूतन गृह प्रवेश आदि के लिए कई शुभ मुहूर्त के योग बन रहे हैं। गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त 18 फरवरी और 19 फरवरी केवल दो ही मुहूर्त हैं। मकान व वाहन के लिए शुभ मुहूर्त 25 फरवरी, 26 फरवरी, दो मार्च, तीन मार्च, 12 मार्च, 13 मार्च, 17 मार्च, विवाह के लिए केवल 19 फरवरी का ही मुहूर्त था। अब कोई मुहूर्त नहीं है।
क्या करें और क्या न करें फाल्गुन मास में अनाज कम खाएं, हल्के कपड़े पहने, फलों के रस का सेवन अधिक करें। गर्म पानी से स्नान नहीं करें। फाल्गुन मास के प्रमुख व्रत और त्योहार
20 फरवरी को गणेश चतुर्थी
24 फरवरी को सीता अष्टमी
26 फरवरी को विजय एकादशी
28 फरवरी को सोम प्रदोष
एक मार्च को महाशिवरात्रि पर्व
दो मार्च को श्राद्ध अमावस्या
चार मार्च को फुलरिया दूज
10 मार्च को होलिका अष्टक प्रारंभ
14 मार्च को रंगभरी एकादशी
17 मार्च को होलिका दहन
18 मार्च को रंगोत्सव होलिका
20 मार्च को भैया दोज
25 मार्च को शीतलाष्टमी बसोरा
28 मार्च को पापमोचनी एकादशी
29 मार्च को भौम प्रदोष
31 मार्च को श्राद्ध अमावस्या
दो अप्रेल से गुड़ी पड़वा चेत्र नवरात्र प्रारंभ
20 फरवरी को गणेश चतुर्थी
24 फरवरी को सीता अष्टमी
26 फरवरी को विजय एकादशी
28 फरवरी को सोम प्रदोष
एक मार्च को महाशिवरात्रि पर्व
दो मार्च को श्राद्ध अमावस्या
चार मार्च को फुलरिया दूज
10 मार्च को होलिका अष्टक प्रारंभ
14 मार्च को रंगभरी एकादशी
17 मार्च को होलिका दहन
18 मार्च को रंगोत्सव होलिका
20 मार्च को भैया दोज
25 मार्च को शीतलाष्टमी बसोरा
28 मार्च को पापमोचनी एकादशी
29 मार्च को भौम प्रदोष
31 मार्च को श्राद्ध अमावस्या
दो अप्रेल से गुड़ी पड़वा चेत्र नवरात्र प्रारंभ