पिकअप की टक्कर से स्कूटी सवार घायल बयाना कस्बे के कचहरी रोड पर शुक्रवार रात एक पिकअप चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी चालक युवक गंम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे राहगीरों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार स्कूटी चालक पुलिस थाना उच्चैन के गावं हाडोली निवासी बनैसिंह जाटव (43) साल बताया है जो अपने रिश्तेदारी में होने वाले शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस ने नाकाबन्दी कर पिकअप को जप्त किया है।