scriptनववर्ष में रेलयात्रियों के लिए रेलवे ने की विशेष सुविधा, चार ट्रेनों में लगेंग अतिरिक्त कोच | Four trains will take additional Coach | Patrika News

नववर्ष में रेलयात्रियों के लिए रेलवे ने की विशेष सुविधा, चार ट्रेनों में लगेंग अतिरिक्त कोच

locationभरतपुरPublished: Dec 21, 2018 10:32:39 pm

Submitted by:

shyamveer Singh

भरतपुर.रेलवे प्रशासन ने नववर्ष में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुये यात्रियों की सुविधा के लिए चार ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए हैं।

bharatpur

train

भरतपुर.रेलवे प्रशासन ने नववर्ष में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुये यात्रियों की सुविधा के लिए चार ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए हैं।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 19715/19716 , जयपुर-लखनऊ-जयपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में जयपुर से 01 जनवरी से 29 जनवरी 2019 तक वं लखनऊ जं. से 02 जनवरी से 30 जनवरी 2019 तक 01 सैकण्ड मय थर्ड एसी श्रेणी डिब्बा की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
गाड़ी संख्या 19709/19710, जयपुर-कामाख्या-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में जयपुर से 31 दिसम्बर से 28 जनवरी 2019 तक एवं कामाख्या से 03 जनवरी से 31 जनवरी 2019 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बा की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
गाड़ी संख्या 12495/12496 , बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस में बीकानेर से 03 जनवरी से 31 जनवरी 2019 तक एवं कोलकाता से 04 जनवरी से 01 फरवरी 2019 तक 01 थर्ड एसी डिब्बा की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
गाड़ी संख्या 2298 7/2298 8 , अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में 01 जनवरी से 31 जनवरी 2019 तक 01 थर्ड एवं 01 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो