यह है मामला नदबई क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की शिकायत आने के बाद विधायक जोगिन्द सिंह अवाना मामले से राज्य सरकार को अवगत कराया था। इसके लिए कुछ सड़कों के नमूने लेकर जांच को भेजे गए थे। जांच में अनियमितताएं सामने आने के बाद मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग संजीव माथुर ने संबंधित अधिकारी व संवेदकों को नोटिस जारी किए थे, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर विधायक अवाना ने पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव पर संवेदकों को बचाने का आरोप लगाया था। इसके बाद मंत्री भजनलाल ने भी विधायक अवाना पर आरोप लगाए थे। अब संवेदक भी मंत्री भजनलाल जाटव के समर्थन में उतर आए हैं।
नगर विधायक भी उठा चुके हैं सवाल नगर विधायक वाजिब अली ने भी कुछ दिन पहले अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि पीडब्लयूडी अधिकारियों की लापरवाही से विभाग के काम रुके हुए और अच्छे नहीं हो रहे हैं। वाजिब ने पेज पर कुछ फोटोज डालते हुए लिखा है कि 'ये तस्वीर देखिए और बताइए कि रोड अभी आधा बना है और उसकी हालत ये है तो आगे कैसे बनेगा।Ó वाजिब ने कहा कि गुलपाड़ा में अल्पसंख्यक हॉस्टल या सामुदायिक भवन का टेंडर हुए एक साल से ज्यादा हो गया, लेकिन अभी तक ठेकेदार ने गुलपाड़ा जाकर नहीं देखा है। सीकरी में मेरी मां ने बालिका आवास के लिए जमीन दान दी, लेकिन एक साल से अभी तक सिर्फ नींव ही भरी है। पीपीपी मोड़ पर बन रही खेरली-पहाड़ी रोड पर सीकरी में तीन किमी सीसी का निर्माण हुआ और अभी तक नाला नहीं बनाया गया है। नगर-नदबई के रोड की शिकायत लोग करते हैं और जांच में गुणवत्ता नहीं पाई गई। वाजिब अली ने नदबई विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना के बयान से सहमत होते हुए कहा कि जांच में जो दोषी ठेकेदार हैं, उन पर सख्य कार्रवाई हो। वाजिब ने सवाल उठाया कि निश्चित ही आपके विभाग के अधिकारी आपको गुमराह कर रहे हैं।
इनका कहना है -सड़कों की जांच में गड़बड़ी सामने आ गई तो अब चोरी उजागर होने पर आरोप लगाने वालों को जेल जाने का डर लग रहा है। बाकी इनमें से ज्यादातर लोग तो ऐसे हैं जो कि जिन्हें मैं जानता तक नहीं हूं। आरोप कोई भी लगा सकता है और साबित करके दिखाएं तो मैं कुछ भी करने को तैयार हूं। यह सब खुद को जेल जाने से बचाने का तरीका। बाकी सीएमओ के साथ विभाग में भी इनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। इनका समर्थन करने वाले जिम्मेदार को भी एक बार सच्चाई का साथ देना चाहिए। जिन ठेकेदारों ने आरोप लगाए हैं, वे तो नदबई में किसी काम से ही जुड़े नहीं है।
जोगिन्दर सिंह अवाना, विधायक नदबई