scriptट्रेक्टर लूट कर भागी गैंग, पुलिस दो सदस्यों को धरदबोचा | Gang ran after looting tractor, police arrested two members | Patrika News

ट्रेक्टर लूट कर भागी गैंग, पुलिस दो सदस्यों को धरदबोचा

locationभरतपुरPublished: Oct 15, 2021 10:55:47 pm

Submitted by:

rohit sharma

कैथवाडा थाना पुलिस ने शुक्रवार को ट्रेक्टर लूटने वाली बुल्टी गैंग के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर लूटे ट्रेक्टर के बारे में जानकारी जुटा रही है।

ट्रेक्टर लूट कर भागी गैंग, पुलिस दो सदस्यों को धरदबोचा

ट्रेक्टर लूट कर भागी गैंग, पुलिस दो सदस्यों को धरदबोचा

भरतपुर. कैथवाडा थाना पुलिस ने शुक्रवार को ट्रेक्टर लूटने वाली बुल्टी गैंग के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर लूटे ट्रेक्टर के बारे में जानकारी जुटा रही है। गिरोह के सदस्य गुरुवार को इलाके से एक ट्रेक्टर लूट कर ले गए थे। जिस पर पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर तलाश शुरू की और दो बदमाशों को पकड़ लिया।

थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर गैंग के दो सदस्यों लतीफ पुत्र जैकम मेव निवासी काबान का बास थाना सीकरी तथा शब्बीर उर्फ साबिर पुत्र जफरू मेव निवासी उड़कीदल्ला थाना सीकरी गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि 14 अक्टूबर को गांव खोहरा के जंगलों में अपने खेत में जुताई कर रहे युवक सुहालीन से बुल्टी गैंग के सदस्य जबरदस्ती कट्टे की नोंक पर ट्रैक्टर को लूट कर ले गए। इसके बाद युवक द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुल्टी गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में अभी अनुसंधान जारी है क्योंकि बुल्टी गैंग अंतरराज्यीय गैंग है जो कि बड़े पैमाने पर वाहनों की चोरी व लूट को अंजाम देती है तथा गिरफ्तार किए गए मुल्जिमों से अन्य वारदातों के खुलासा होने की भी संभावना है।

गैंग के वारदात का तरीका

बुल्टी गैंग के सदस्य रात्रि के समय गाड़ी में सवार होकर अवैध हथियारों से लैस होकर चलते हैं। तथा वर्तमान में खेतों में बुवाई का कार्य चल रहा है तो गैंग के सदस्य ट्रेक्टर लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। गांव से बाहर खेतों में जुताई करने वाले ट्रेक्टर के पास जाकर उसको रुकवाते हैं तथा मारपीट कर कट्टे की नोक पर ट्रेक्टर चालक को बंधक बनाकर ट्रेक्टर को ले जाते हैं। वाहन के सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाने पर उसके बाद चालक को गाड़ी से सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो जाते हैं।ट्रेक्टर लूट कर भागी गैंग, पुलिस दो सदस्यों को धरदबोचा
भरतपुर. कैथवाडा थाना पुलिस ने शुक्रवार को ट्रेक्टर लूटने वाली बुल्टी गैंग के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर लूटे ट्रेक्टर के बारे में जानकारी जुटा रही है। गिरोह के सदस्य गुरुवार को इलाके से एक ट्रेक्टर लूट कर ले गए थे। जिस पर पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर तलाश शुरू की और दो बदमाशों को पकड़ लिया।
थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर गैंग के दो सदस्यों लतीफ पुत्र जैकम मेव निवासी काबान का बास थाना सीकरी तथा शब्बीर उर्फ साबिर पुत्र जफरू मेव निवासी उड़कीदल्ला थाना सीकरी गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि 14 अक्टूबर को गांव खोहरा के जंगलों में अपने खेत में जुताई कर रहे युवक सुहालीन से बुल्टी गैंग के सदस्य जबरदस्ती कट्टे की नोंक पर ट्रैक्टर को लूट कर ले गए। इसके बाद युवक द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुल्टी गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में अभी अनुसंधान जारी है क्योंकि बुल्टी गैंग अंतरराज्यीय गैंग है जो कि बड़े पैमाने पर वाहनों की चोरी व लूट को अंजाम देती है तथा गिरफ्तार किए गए मुल्जिमों से अन्य वारदातों के खुलासा होने की भी संभावना है।

गैंग के वारदात का तरीका

बुल्टी गैंग के सदस्य रात्रि के समय गाड़ी में सवार होकर अवैध हथियारों से लैस होकर चलते हैं। तथा वर्तमान में खेतों में बुवाई का कार्य चल रहा है तो गैंग के सदस्य ट्रेक्टर लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। गांव से बाहर खेतों में जुताई करने वाले ट्रेक्टर के पास जाकर उसको रुकवाते हैं तथा मारपीट कर कट्टे की नोक पर ट्रेक्टर चालक को बंधक बनाकर ट्रेक्टर को ले जाते हैं। वाहन के सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाने पर उसके बाद चालक को गाड़ी से सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो जाते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो