
Demo Image
भरतपुर। एक युवती द्वारा एक युवक को जबरन प्रेमजाल में फंसा लेने, धमकाकर 2 लाख 30 हजार रुपए हड़प लेने और अब 8 लाख रुपए के लिए धमकाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की ओर से घटना को लेकर थाना मथुरा गेट में युवती सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। दर्ज कराई रिपोर्ट में मोहल्ला गोपालगढ़ निवासी 34 वर्षीय युवक का आरोप है कि अनाह गेट निवासी 25 वर्षीय युवती के पिता से उसका परिचय होने की वजह से उसके घर आना-जाना बना रहता था।
एक दिन युवती ने मुझे कॉल कर दोस्ती करने के लिए कहा, जिस पर मैंने साफ इंकार किया दिया। लेकिन वह आए दिन मुझे फोन करने लगी और परेशान करने लगी। कहने लगी कि मैं तुम्हारे ख्यालों में खोई रहती हूं, हर हाल में तुम्हें पाना चाहती हूं। दिसंबर 2020 में युवती ने मुझे जबरन बिहारी जी मंदिर पर बुलाया, जिस पर मैं उससे मिलने चला गया।
वहां युवती ने मुझे चेतावनी दी कि यदि मुझसे मिलने जुलने में आइंदा आनाकानी की तो मैं तुम पर इल्जाम लगा दूंगी, तुम्हारे नाम का सुसाइड नोट लिखकर मैं आत्महत्या कर लूंगी। अपने हाथ की नस काट कर मैं अपनी जान दे दूंगी। जिस पर मैं भयभीत हो गया। उसकी कॉल आने पर मैं उससे बातें भी करने लगा, उसके बताए स्थान पर मैं उससे मिलने भी जाने लगा। उसने कई अलग-अलग जगहों पर बुलाकर मुझसे मुलाकात की।
जिस पर मेरे और उसके बीच प्रेम संबंध बनने लगे। 18 दिसंबर 2023 को युवती ने मुझे मेरे जन्म दिन की बधाई देने के लिए कॉल किया और मिलने के लिए किला स्थित जवाहर बुर्ज पर बुलाया, जहां उसने मेरे साथ मोबाइल से फोटो भी शूट किए। जाते वक्त उसने मुझसे 50 हजार रुपए की डिमांड की। जब मैंने पैसा देने से मना कर दिया तो वह आग-बबूला हो गई। उसने चेतावनी दी कि यदि पैसा नहीं दिए तो बलात्कार के आरोप में फंसाकर जेल में सड़वा दूंगी।
भय के कारण में पैसा देने को राजी हो गया और कुछ दिन बाद लोन लेकर उसे 50 हजार रुपए दे दिए। फिर उसने दबाव बनाकर जून में 80 हजार रुपए, जुलाई में 40 हजार रुपए व 24 सितंबर को इस साल 60 हजार रुपए हड़प लिए। बीते दिन फिर उसने फोन कर धमकी दी कि मैं तेरे से प्रेग्नेंट हो गई हूं, तेरा बच्चा मेरे पेट में पल रहा है, अब तू मुझसे बच नहीं सकता, तेरे बच्चे को खत्म कर दूंगी, अब मुझे 8 लाख रुपए दे।
जब मैंने आनाकानी की तो उसने अपने भाई, भाभी व अन्य व्यक्ति से कॉल कर, सोशल मीडिया के जरिए धमकी दिलवाई। आरोपी धमकी दे रहे हैं कि यदि 8 लाख रुपए नहीं दिए तो जान से मरवा देंगे, बलात्कार के मामले में जेल में सड़वा देंगे। जिसके कारण मैं बुरी तरह से भयभीत हूं।
Published on:
18 Nov 2024 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
