script

Bharatpur News …विद्यालय में स्कूटी पाकर खिले छात्राओं के चेहरे

locationभरतपुरPublished: Aug 14, 2019 10:46:27 pm

Submitted by:

pramod verma

भरतपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वें जयन्ती वर्ष पर कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित बृषभान कुमारी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में महिला सशक्तिकरण विषय पर गोष्ठी हुई। इसका तीन दिवसीय औपचारिक समापन किया गया। इसमें स्कूटी पाकर छात्राओं के चेहरे खिल गए।

bharatpur

bharatpur

भरतपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वें जयन्ती वर्ष पर कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित बृषभान कुमारी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में महिला सशक्तिकरण विषय पर गोष्ठी हुई। इसका तीन दिवसीय औपचारिक समापन किया गया। इसमें स्कूटी पाकर छात्राओं के चेहरे खिल गए।
गोष्ठी में जिला कलक्टर डॉ. आरूषि अजेय मलिक ने कहा कि महिला सशक्तिकरण विषय का मुख्य बिन्दु आर्थिक सशक्तता है। बालिकाएं कॅरियर निर्माण पर ध्यान दें। उन्होंने मेहनत करने का आह्वान किया। समारोह में उन विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र तथा ट्रॉफी वितरित की गई, जिन्होंने मंगलवार को हुई प्रतियोगिताओं में प्रथम 3 स्थान प्राप्त किए।
चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयए कुम्हेर के लोकेश कुमार प्रथम, राउमावि सेवर की दर्शिता द्वितीय व राउमावि भुसावर के कान्हा जांगिड़ तृतीय, भाषण में राउमवि उटारदा की रविना कुमारी प्रथम, राउमावि अऊ की गुंजन द्वितीय व राउमावि रायसीस की लता प्रजापत तृतीय, निबंध में राउमावि भुसावर की शिवानी सिंघल प्रथम, राउमावि उसरानी की काजल द्वितीय व राउमावि कनावर सारेश कुमार व राउमावि उसरानी की रश्मि कुमारी तृतीय स्थान पर रही।
जिला कलक्टर ने जनजाति बालिकाओं को नि:शुल्क स्कूटी वितरण योजना में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराजसर की अनामिका, राजकीय परशुराम उच्च माध्यमिक विद्यालय सलैमपुर खुर्द की अनुराधा मीना एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय उच्चैन की छात्रा हरप्यारी सिंह को मय चाबी स्कूटी सौंपी।

ट्रेंडिंग वीडियो