scriptसरकारी अस्पतालों को भी लेनी चाहिए एनएबीएच की मान्यता | Government hospitals should also get NABH accreditation | Patrika News

सरकारी अस्पतालों को भी लेनी चाहिए एनएबीएच की मान्यता

locationभरतपुरPublished: Jan 17, 2020 10:02:06 pm

Submitted by:

Meghshyam Parashar

-संभाग में पहले निजी एमएजे हॉस्पिटल प्रालि. को एनएबीएच की मान्यता, निदेशक डॉ. जगवीर सिंह बोले

सरकारी अस्पतालों को भी लेनी चाहिए एनएबीएच की मान्यता

सरकारी अस्पतालों को भी लेनी चाहिए एनएबीएच की मान्यता

भरतपुर. एमएजे हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ. जगवीर सिंह ने ने कहा कि सरकारी अस्पतालों को भी बिगड़ती व्यवस्था में सुधार करने के लिए नेशनल एक्रीडिएशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल कंट्रोल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त करनी चाहिए। इससे काफी हद तक अस्पताल की सेवाओं के साथ व्यवस्था में सुधार किया जा सकता है। करीब दो साल की मेहनत के बाद 650 नियमों पर खरा उतरने के बाद एमजे हॉस्पिटल को यह मान्यता प्राप्त हुई है। इससे और भी बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का उपलब्ध कराया जा सकेगा। क्योंकि अब एमजे हॉस्पिटल संभाग का ऐसा पहला हॉस्पिटल रहेगा, जो कि एनएबीएच की मान्यता प्राप्त है। निदेशक डॉ. जगवीर सिंह ने बताया कि एनएबीएच भारत सरकार की क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया का हॉस्पिटल एवं हेल्थकेयर सेक्टर में मरीज की सुरक्षा व देखरेख की गुणवत्ता को निर्धारित करने का मानक है। एनएबीएच की मान्यता मिलने से सर्वाधिक लाभ मरीज को होता है। जैसे अच्छे स्वास्थ्य संबंधित परिणाम कम खर्च पर मिलना, उचित समय में जांच, अस्पताल में भर्ती व छुट्टी की प्रक्रिया में कम समय लगता है। लंबी कतार से हताशा खत्म हो जाती है और मरीज अपना इलाज पूर्ण जानकारी, संतुष्टि व गरिमा के साथ करा सकता है। अच्छी साफ-सफज्ञई एवं अच्छे हैंड हाइजीन व इंफेक्शन कंट्रोल होने, प्रशिक्षित व कुशल चिकित्साकर्मियों की ओर से इलाज में मरीजों के ऑपरेशन व इलाज के बाद परिणाम की गुणवत्ता में निश्चित रूप से सुधार आता है। यह मान्यता मिलने से सभी बीमा कंपनी, ईसीएचएच, सीजीएचएस, टीपीए आदि अस्पताल से इलाज के लिए जल्द टाइअप कर लेती है। इससे थिएटर क्वालिटी बढ़ जाती है। जटिल ऑपरेशन जैसे जॉइंट रिप्लेसमेंट, लिगांमेट सर्जरी, स्पाइन सर्जरी आदि के सफल होने के अवसर बढ़ जाते हैं। उन्होंने बताया कि अगर सभी अस्पताल एनएबीएच से मान्यता प्राप्त करते हैं तो निश्चित रूप से क्षेत्र के लोगों को उच्च गुणवत्ता व मरीज की सुरक्षित देखभाल मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि मान्यता से पहले दो बार टीम की ओर से निरीक्षण किया गया था। उसके बाद तय मानकों पर खरा उतरने पर यह मान्यता प्रदान की गई है। इसके अलावा हाल में ही सुरक्षित प्रसव के लिए एमएजे हॉस्पिटल को अवार्ड भी प्रदान किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो