भरतपुर

नॉर्थन रेलवे के लोको पायलट व गार्ड को जनशताब्दी ट्रेन से भरतपुर में उतरवाया

हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी (12060) पर नॉर्थन रेलवे ने वेस्ट सेंट्रल रेलवे के गंगापुरसिटी हैड क्वार्टर के लोगो पायलट एवं सहायक लोको पायलट तथा कोटा हैड क्वार्टर के गार्ड को नीचे उतार दिया।

भरतपुरAug 21, 2019 / 12:09 am

rohit sharma

railway

भरतपुर. हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी (12060) पर नॉर्थन रेलवे ने वेस्ट सेंट्रल रेलवे के गंगापुरसिटी हैड क्वार्टर के लोगो पायलट एवं सहायक लोको पायलट तथा कोटा हैड क्वार्टर के गार्ड को नीचे उतार दिया। ट्रेन को दिल्ली का स्टाफ ट्रेन को लेकर आया। जानकारी मिलने पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के मण्डल उपाध्यक्ष चन्द्र शेखर शर्मा के नेतृत्व में भरतपुर स्टेशन पर मंगलवार को छटवें दिन भी विरोध किया और दिल्ली के स्टाफ को उतारवा कर कोटा मण्डल के लोको पायलट व सहायक लोको पायलट एवं गार्ड को चढ़वा कर ट्रेन को रवाना करवाया गया। विरोध के दौरान कामरेड ओपी कटारा, कामरेड उमाकान्त शर्मा, अरविन्द, दिनेश शर्मा, राजेश चाहर, श्रीप्रकाश आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। उधर, मामले को लेकर वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष बनय सिंह धाबाई एवं शाखा अध्यक्ष केके सिंह यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और कोटा मण्डल के क्रू को चार्ज दिलवाया गया। गौरतलब रहे कि पिछले 6 दिन से यह घटनाक्रम चल रहा है, लेकिन रेलवे प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं देने से ट्रेन की रवानागी में बेवजह व्यवधान आ रहा है। मण्डल उपाध्यक्ष चन्द्र शेखर शर्मा ने कहा कि इसका शीघ्र हल निकालना चाहिए। प्रशासन की इस तरह की ठुल मुल नीति से कर्मचारियों मे रोष है।

Home / Bharatpur / नॉर्थन रेलवे के लोको पायलट व गार्ड को जनशताब्दी ट्रेन से भरतपुर में उतरवाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.