ये था मामला जिले के कुम्हेर क्षेत्र के गांव सह में 14 अप्रेल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जाटव समाज के लोग शोभायात्रा निकाल रहे थे। शोभायात्रा पर गांव के ही कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। दोनों पक्षों के बीच में मारपीट हो गई। इसके बाद अंबेडकर जयंती के लिए आयोजन स्थल पर टेंट में लोग जमा थे। जहां कुछ लोगों ने पहुंचकर टेंट में आग लगा दी। इस पूरे मामले को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज करा दी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया।
इनका कहना है -घटना के तुरंत बाद मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। गांव से आए लोगों से बात की गई है। उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। कुछ लोग समाज के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। ऐसे कुछ लोगों को चिह्नित किया गया है और उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी। बाकी उन्हें आश्वस्त किया गया है कि दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा।
आलोक रंजन
जिला कलक्टर
जिला कलक्टर