scriptदो वाहनों में जबरदस्त भिड़ंत, एक दर्जन से अधिक घायल | Heavy collision between two vehicles, more than a dozen injured | Patrika News

दो वाहनों में जबरदस्त भिड़ंत, एक दर्जन से अधिक घायल

locationभरतपुरPublished: May 18, 2022 10:01:07 pm

Submitted by:

rohit sharma

पहाड़ी-नगर मार्ग पर बुधवार देर रात कार व एक अन्य गाड़ी में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमे करीब एक दर्जन से अधिक घायल हो गए है।

दो वाहनों में जबरदस्त भिड़ंत, एक दर्जन से अधिक घायल

दो वाहनों में जबरदस्त भिड़ंत, एक दर्जन से अधिक घायल

भरतपुर. पहाड़ी-नगर मार्ग पर बुधवार देर रात कार व एक अन्य गाड़ी में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमे करीब एक दर्जन से अधिक घायल हो गए है। घायलों को पहाड़ी सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां से गंभीर घायलों को रैफर कर दिया। जानकारी के अनुसार गांव सावलेर के कुछ लोग गाड़ी से नगर से पहाड़ी आ रहे थे। पहाड़ी की ओर से कार में सवार होकर खण्डेवला के लोग जा रहे थे। यहां बरखेड़ा के पास गाडिय़ों में भिड़ंत हो गई। सूचना पर गोपालगढ़ थाने के एएसआई बाबूलाल मीणा जो जा रहे थे, उन्होंने घायलों को अस्पताल भिजवाया। हादसे में सावलेर निवासी अब्बास पुत्र नसरू, उसमान पुत्र छोटा, खण्डेलवला निवासी बाजीव पुत्र जमशेद, सोलका निवासी आलम पुत्र तयैब, खण्डेलवला निवासी परवेज पुत्र बसीर, इरसाद पुत्र जमशेद, इसमाईलपुर निवासी आशिंक अरवाज आदि घायल हो गए।

चोरी की छह बाइक व हथियार के साथ आधा दर्जन गिरफ्तार

खोह पुलिस ने गांव रुध खोह में छापेमारी कर आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अवैध कट्टा 12 बोर मय 14 जिन्दा कारतूस 12 बोर व आधा दर्जन चोरी की बाइके बरामद की है। खोह थाना प्रभारी धारा सिंह व सदर थाना प्रभारी गणपत राम ने गांव रुध खोह में दबिश देकर रसूला मेव के मकान के पीछे पहाड के पास से आसम पुत्र गुज्जी मेव, साहिल पुत्र हमिद मेव, अजरु पुत्र रसूला मेव, रासिद पुत्र इब्बर मेव, जहीर पुत्र जीमल मेव को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 5 चोरी की बाइकें बरामद की है। पुलिस ने गांव हयातपुर स्कूल के पास से असलम उर्फ बच्ची पुत्र दल्ली मेव निवासी रुध खोह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध कट्टा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस तथा चोरी बाइक की जब्त की है। वहीं, पुलिस ने राजू पुत्र आमीन मेव पुलिस को देखकर एक कारतूसों की बेल्ट छोड़ कर मौके से भाग निकला। पुलिस ने मौके से 13 जिन्दा कारतूस 12 बोर के बरामद किए है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8axgav
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो