scriptयहां दलालों पर टिका योजनाओं का लाभ… | Here the benefits of schemes hinged on brokers... | Patrika News

यहां दलालों पर टिका योजनाओं का लाभ…

locationभरतपुरPublished: Apr 06, 2022 08:42:08 am

Submitted by:

Meghshyam Parashar

– नौ प्रतिशत को ही मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ, योजनाओं के आवेदन से लेकर स्वीकृति तक में भ्रष्टाचार व्याप्त

यहां दलालों पर टिका योजनाओं का लाभ...

यहां दलालों पर टिका योजनाओं का लाभ…

भरतपुर. श्रम विभाग की ओर से श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं में राज्य सरकार की ओर से लाभ दिए जाते हैं। श्रमिकों का आर्थिक स्तर सुधारने के लिए श्रम विभाग की ओर से संचालित कई योजनाओं का लाभ श्रमिकों को नहीं मिल पा रहा है। योजनाओं में श्रमिक आवेदन तो करते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में वे इन लाभों से वंचित रह जाते हैं। वहीं विभागीय उदासीनता के चलते योजनाओं में आवेदन करने वालों को समय पर लाभ नहीं मिला पा रहा है। इसके चलते सरकार की योजनाएं श्रमिकों के लिए एक सपना बनकर रह गई हैं। सत्र 2021-22 में विभाग की विभिन्न योजनाओं में कुल 38 हजार 637 श्रमिकों ने आवेदन किए, लेकिन इनमें से केवल तीन हजार 507 को ही योजनाओं का लाभ मिल सका है। वहीं 14 हजार 452 आवेदन विभाग ने निरस्त कर दिए। सबसे अधिक आवेदन करने वालों की संख्या निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास योजना में है।
टूलकिट सहायता योजना में सबसे कम आवेदन, फिर भी आठ निरस्त

निर्माण श्रमिकों को औजार व टूलकिट उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से निर्माण श्रमिक औजार/टूलकिट सहायता योजना का संचालन किया जा रहा है। सत्र 2021-22 में केवल नौ आवेदकों ने ही इस योजना में आवेदन किए थे। इसके बाद भी विभाग ने आठ आवेदनों को निरस्त कर दिया। वहीं एक आवेदन को कागजी पूर्ति के लिए आवेदक के लिए भेज दिया। ऐसे में कहा जा सकता है कि विभागीय जिम्मेदार भी सरकार की ओर से श्रमिकों के लिए चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं के प्रति अपनी रुचि नहीं दिखा रहे हैं।
किस योजना में कितने ओवदक
योजना का नाम कुल आवेदक स्वीकृत निरस्त
– प्रतियोगी परीक्षा उत्तीण करने पर प्रोत्साहन योजना 32 – 23
– औजार/टूलकिट सहायता योजना 9 – 8
– जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना 36 – 26
– शिक्षा व कौशल विकास योजना 32175 3339 11253
– सुलभ्य आवास योजना 50 – 44
– प्रसूति सहायता योजना 639 94 218
– शुभशक्ति योजना 5144 – 2537
– सिलिकोसिस पीडि़त हिताधिकारी 22 13 9
– दुर्घटना में मृत्यु एवं घायल 530 61 334
इनका कहना है …

विभिन्न योजनाओं में बजट के अभाव में आवेदकों को लाभ नहीं मिल सका है। अब मुख्यमंत्री की बजट घोषणा में बजट दिया गया है।आगाती तीन माह में सभी पात्र श्रमिकों को योजनाओं का लाभ दे दिया जाएगा।
ओपी सहारण, संभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त, भरतपुर

https://www.dailymotion.com/embed/video/x89qydj
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो