scriptविरासतकालीन भवनों से मिलती है इतिहास की जानकारी | Heritage buildings get history information | Patrika News

विरासतकालीन भवनों से मिलती है इतिहास की जानकारी

locationभरतपुरPublished: Feb 17, 2020 10:02:54 pm

Submitted by:

Meghshyam Parashar

-भरतपुर स्थापना दिवस पर हुए कार्यक्रम में बोले अतिथि

विरासतकालीन भवनों से मिलती है इतिहास की जानकारी

विरासतकालीन भवनों से मिलती है इतिहास की जानकारी

भरतपुर. दशम भरतपुर स्थापना दिवस के अवसर पर हुए विरासत दर्शन के तहत सोमवार को शहर के विभिन्न लोहागढ दुर्ग स्थित ऐतिहासिक एवं पुरामहत्व के भवनों का शहर के विभिन्न विद्यालयों के 700 विद्यार्थियों ने अवलोकन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इन विरासतकालीन ऐतिहासिक भवनों से हमारे इतिहास के बारे में जानकारी मिलती है। यह हमारी साझा विरासत होने के कारण हमें इसकी जानकारी के साथ-साथ इनके संरक्षण के प्रति भी संवेदनशील रहना होगा तभी यह भवन हमारी भावी पीढी के लिए सुरक्षित रह सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे अन्दर जिज्ञासा होने से ही ज्ञान की प्राप्ति होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी गिरधारी तिवारी ने सभी बच्चों को से आग्रह किया कि वे अपने शहर एवं विरासत को साफ. सुथरा एवं हरा-भरा बनाने में सहयोग करें। भरतपुर स्थापना दिवस समारोह के संयोजक सीताराम गुप्ता ने बताया कि विरासत दर्शन कार्यक्रम के तहत विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों को भरतपुर के इतिहास की जानकारी दी एवं विद्यार्थियों को ऐतिहासिक स्मारकों का अवलोकन कराया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉण् मूल सिंह राणा थे। कार्यक्रम में रामवीर सिंह वर्मा ने भरतपुर के इतिहास पर प्रकाश डाला। संचालन समन्वयक योगेश कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम में फोर्टी के संभाग अध्यक्ष अनुराग गर्ग, शिक्षाविद् गिर्राजशरण सिंघल, परिषद के सुरेश चतुर्वेदी, नरेन्द्र निर्मल, मनीश उपाध्याय, डॉ. अशोक कुमार गुप्ता, दिनेश पाराशर, गजेन्द्र शर्मा, महेन्द्र गोठी भी उपस्थित रहे।
चित्रकला प्रतियोगिता में छात्राओं ने मारी बाजी

भरतपुर स्थापना समारोह के तहत सोमवार को राजकीय संग्रहालय भरतपुर में डॉ. दाउदयाल गुप्ता स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस समारोह के समन्वयक योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि डॉ. दाउदयाल गुप्ता स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 110 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि बच्चों में सड़क सुरक्षा नियमों को आत्मसात करने के उद्देश्य से यातायात के नियम एवं उनकी पालना विषय पर आधारित ये चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। चित्रकला में प्राप्त प्रविष्टियों का निर्णायक मण्डल की ओर से मूल्यांकन कर निर्णायक मण्डल के संयोजक डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में होली मदर पब्लिक स्कूल की छात्रा निहारिका गुप्ता प्रथम, बाबा सुग्रीव विद्यापीठ की छात्रा रावी पाठक द्वितीय स्थान एवं दिव्या फौजदार तृतीय स्थान पर रहीं। उन्होंनें बताया कि इन विजेताओं को प्रथम स्थान के लिए 2100 रुपए, द्वितीय स्थान के लिए 1500 रुपए एवं तृतीय स्थान के लिए 1100 रुपए का नकद पुरस्कार प्रमाण एवं स्मृति चिन्ह 19 फरवरी को यूआईटी ऑडिटेरियम में भरतपुर स्थापना दिवस के समापन समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। निर्णायक मण्डल में गिर्राज शरण सिंघल, डॉ. रमेश चंद वर्मा एवं ऋचा शर्मा सदस्य के रूप में उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो