अस्पताल में नहीं एयर कूलिंग डक्ट राज्य सरकार के स्तर पर कहने को आरबीएम अस्पताल मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर यह फिसड्डी ही नजर आ रहा है। आरबीएम में मरीजों को राहत देने के लिहाज से एयर कूलिंग डक्ट होनी चाहिए, जो यहां अब तक नहीं है। ऐसे में मरीज यहां गर्मी में हलकान होते नजर आ रहे हैं। यदि डक्ट यहां लग जाए तो मरीजों को खासी राहत मिल सकती है, लेकिन सरकार के स्तर पर यहां कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है।
न सत्तापक्ष को चिंता, न विरोधियों को मतलब भरतपुर में भले ही समस्याओं से जूझ रहे मरीज व उनके परिजन परेशान है, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि यहां सत्तापक्ष और विरोधी दोनों ही नजर नहीं आ रहे हैं। क्योंकि अगर सिस्टम में कमी है तो विरोधियों को उस पर सवाल उठाना चाहिए, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं है।