प्रतिनिधिमंडल बोला नहीं किया जाए कार्यमुक्त राज्य सरकार के आदेश के बाद मंगलवार को राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में अधीक्षक आरबीएम से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं ने पत्र में आदेशित किया है कि जिन नर्सिंग कर्मचारियों का वेतन अन्य स्थान से आहरण हो रहा है। ऐसे कार्मिक तुरंत प्रभाव से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उपस्थिति देे। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इस आदेश के तहत ५० नर्सिंग कर्मचारी आरबीएम एवं जनाना चिकित्सालय से कार्य मुक्त हो जाएंगे। इससे चिकित्सालय के आईसीयू, पीआईसीयू एवं अन्य बंद हो जाएंगे। चिकित्सालय की अन्य व्यवस्थाएं भी प्रभावित होंगी। चिकित्सालय में पहले से ही नर्सिंग कर्मचारियों की कमी है। प्रतिनितधिमंडल ने मांग रखी कि जनहित में चिकित्सालय को सुचारू रूप से चलाने के लिए पूर्व में कार्यरत नर्सिंग कर्मचारियों को कार्यमुक्त नहीं किया जाए। प्रतिनितधिमंडल ने तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद मंत्री एवं प्रधानाचार्य को ज्ञापन भेजकर कार्मिकों को कार्यमुक्त नहीं करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में हरभान सिंह, रनवीर सिंह, अशोक कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, दीवान सिंह शर्मा, बृजेश अवस्थी, भंवर सिंह सागर एवं निर्भय सोलंकी आदि शामिल रहे।