सेवर के अम्बेडकर भवन परिसर में किया पौधारोपण तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने सेवर कस्बे में नगर निगम की ओर से जीर्णोद्वार के बाद विकसित किए गए अम्बेडकर भवन परिसर में पौधारोपण कर आयोजित समारोह में लोगों से आग्रह किया कि वे शहर के विकास में भागीदार बनें। उन्होंने बताया कि मालीपुरा एवं सेवर के सीनियर सैकण्डरी स्कूल की सड़कों को पक्का करने का काम शीघ्र शुरू कराया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व पार्षद दीनदयाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम पूर्व सरपंच नारायण प्रसाद सैनी आदि उपस्थित थे।