scriptतीसरी लहर में चार प्रतिशत तेजी से बढ़ रहा संक्रमण | infection is increasing rapidly by four percent | Patrika News

तीसरी लहर में चार प्रतिशत तेजी से बढ़ रहा संक्रमण

locationभरतपुरPublished: Jan 15, 2022 04:18:20 pm

Submitted by:

Meghshyam Parashar

– पहली और दूसरी लहर से ज्यादा निकल रहे पॉजिटिव- महज 14 दिन में हुई 10 प्रतिशत संक्रमण दर

तीसरी लहर में चार प्रतिशत तेजी से बढ़ रहा संक्रमण

तीसरी लहर में चार प्रतिशत तेजी से बढ़ रहा संक्रमण,तीसरी लहर में चार प्रतिशत तेजी से बढ़ रहा संक्रमण,तीसरी लहर में चार प्रतिशत तेजी से बढ़ रहा संक्रमण

भरतपुर . कोरोना की तीसरी लहर तेजी से जिले को अपनी जद में ले रही है। संक्रमण की तेजी का आलम यह है कि यह पहली और दूसरी लहर से ज्यादा तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है। पहली और दूसरी लहर में जहां संक्रमण दर साढ़े पांच और छह प्रतिशत थी, जो अब बढ़कर 10 प्रतिशत तक पहुंच गई है। यह प्रतिशत का आंकड़ा महज 14 दिन का है। इसी से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि संक्रमण किस तेजी से बढ़ रहा है। इसके बाद भी लोग लापरवाह बने हुए नजर आ रहे हैं। भरतपुर में शुक्रवार को 576 नए पॉजिटिव सामने आए। वहीं रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 56 रही। अब जिले में एक्टिव केसों का आंकड़ा बढ़कर 2162 हो गया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि नए साल के जश्न के बीच बरती गई लापरवाही अब भारी पड़ती नजर आ रही है। नए साल के बाद जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला है। आलम यह है कि कोरोना पॉजिटिवों की संख्या हर रोज बढ़ती ही जा रही है। शुक्रवार को जिले में तीसरी लहर के एक दिन में सर्वाधिक मरीज मिले। ऐसे में कोरोना बेकाबू नजर आ रहा है। जानकार इसे ऑमीक्रोन करार दे रहे हैं। हालांकि चिकित्सा विभाग ने अभी तक जिले में ओमीक्रॉन की पुष्टि नहीं की है। आंकड़ों के अनुसार अब तक सर्वाधिक मरीज भरतपुर शहर में मिले हैं, लेकिन गांवों में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। भले ही कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार ने गाइड लाइन जारी कर दी हों, लेकिन इसकी पूरी तरह पालना होती नजर नहीं आ रही है। इसकी बानगी बाजारों में उमड़ती भीड़ के रूप में देखी जा सकती है। इसके अलावा बाजारों में बिना मास्क के लोग सामाजिक दूरी भी नहीं बना रहे हैं। इससे संक्रमण का खतरा तेजी से पनपता नजर आ रहा है।
आरबीएम में नौ पॉजिटिव

आरबीएम अस्पताल में बनाए गए कोविड वार्ड में शुक्रवार को नौ मरीज भर्ती रहे। गुरुवार को 8 मरीज भर्ती थे। शुक्रवार को एक और नया मरीज अस्पताल में भर्ती हुआ। इनमें से एक जना ऑक्सीजन पर है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. जिज्ञासा शाहनी ने बताया कि मरीजों की स्थिति बेहतर है। कोविड को लेकर अस्पताल में पर्याप्त इंतजाम हैं।
एक नजर में कोविड

वर्ष पॉजिटिव संक्रमण दर
2020 10119 5.29 प्रतिशत
2021 11256 6.00 प्रतिशत
2022 2162 10 प्रतिशत

यहां से लें दवा

विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र ने कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण को पेंडेमिक घोषित करने तथा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए व्यापक लोकहित में एवं वर्तमान में वैश्विक महामारी के तृतीय वेव के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शहर में कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं सैम्पलिंग, पॉजिटिव आने वाले मरीजों को दवा के वितरण का कार्य प्रतिदिन शहर के पांच शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों पर कराया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. मनीष चौधरी ने बताया कि इसमें किसी भी तरह की परेशानी होने पर डॉ. मुकेश वशिष्ठ यूपीएचसी अटलबंध 9460911669, डॉ. शोभा भारद्वाज यूपीएचसी पुलिस लाइन 9782318604, डॉ. मुकेश कुमार यूपीएचसी आनंद नगर 8209217944, डॉ. हरिओम पाठक यूपीएचसी तिलक नगर 8209192712, डॉ. चेतन डागुर यूपीएचसी पुष्पवाटिका कॉलोनी 9636050783 एवं डॉ. गौरव कपूर राजकीय सैटेलाइट हॉस्पिटल भरतपुर 9414694056 पर संपर्क कर सकते हैं।
कहां कितने मिले मरीज
बयाना 49
भरतपुर 247
भुसावर 28
डीग 37
कामां 17
कुम्हेर 50
नदबई 39
नगर 36
रूपवास 34
सेवर 31
अन्य 7

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो