भरतपुरPublished: Jul 03, 2023 04:23:35 pm
Akshita Deora
सोशल मीडिया का महत्व भाजपा ने बखूबी समझा है। यही वजह है कि हर चुनाव में वह इसे हथियार के रूप में काम कर रही है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनाने को इस बार भी प्रदेशभर में करीब 4 हजार इन्फ्लुएंसर लैपटॉप लेकर कांग्रेस की खामियों का समेटने में जुट गए हैं, जो चुनावी मौसम में इसे हथियार के रूप में इस्तेमाल करेंगे।
भरतपुर/पत्रिका न्यूज नेटवर्क. सोशल मीडिया का महत्व भाजपा ने बखूबी समझा है। यही वजह है कि हर चुनाव में वह इसे हथियार के रूप में काम कर रही है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनाने को इस बार भी प्रदेशभर में करीब 4 हजार इन्फ्लुएंसर लैपटॉप लेकर कांग्रेस की खामियों का समेटने में जुट गए हैं, जो चुनावी मौसम में इसे हथियार के रूप में इस्तेमाल करेंगे। जिले के ऐसे ही इन्फ्लुएंसर से शनिवार को केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बात की।
भरतपुर दौरे पर आए केन्द्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि वर्ष 2023-24 के चुनाव में पहले की अपेक्षा तीन से चार गुना अधिक इन्फ्लुएंसर चुनावी मुहिम में शामिल होंगे। उन्होंने शहर में 60 से अधिक इन्फ्लुएंसर के साथ बैठक करते हुए कहा कि इन्हें भाजपा की आईटी टीम से जोड़ा जाएगा, जो मोदी सरकार की उपलब्धियों को विषय के हिसाब से प्रशिक्षण दिया जाएगा।