script11 हजार अभ्यर्थी दो पारियों में देंगे कनिष्ठ अभियंता सीधी भर्ती परीक्षा | Junior Engineer Direct Recruitment Examination | Patrika News

11 हजार अभ्यर्थी दो पारियों में देंगे कनिष्ठ अभियंता सीधी भर्ती परीक्षा

locationभरतपुरPublished: Dec 05, 2020 01:01:39 pm

Submitted by:

Meghshyam Parashar

-छह दिसंबर को दो पारियों में होगी परीक्षा

11 हजार अभ्यर्थी दो पारियों में देंगे कनिष्ठ अभियंता सीधी भर्ती परीक्षा

11 हजार अभ्यर्थी दो पारियों में देंगे कनिष्ठ अभियंता सीधी भर्ती परीक्षा

भरतपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कनिष्ठ अभियंता (सिविल) डिग्रीधारक एवं कनिष्ठ अभियंता (सिविल) डिप्लोमाधारक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा आगामी छह दिसम्बर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक दो पारियों में होगी। जिला मुख्यालय पर इस परीक्षा के लिए प्रथम पारी में 31 एवं द्वितीय पारी में 26 केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इसमें प्रथम पारी में पांच हजार 988 तथा द्वितीय पारी में चार हजार 850 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा की व्यवस्था के संबंध में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन बीना महावर की अध्यक्षता में उप समन्वयकों, केन्द्राधीक्षकों एवं पर्यवेक्षकों की बैठक हुई।
बैठक में जिला परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन महावर ने कहा कि कोविड-19 महामारी को मद्देनजर रखते हुए समस्त परीक्षा केन्द्रों पर सेनेटाइजर एवं स्क्रीनिंग की व्यवस्था रखी जाएगी। इसके साथ ही बिना मास्क के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने परीक्षार्थियों से आग्रह किया कि वे कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए निर्धारित समय से पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचें। इससे भीड़-भाड़ से बचाव के साथ ही कोविड-19 से सम्बंधित जांच एवं स्क्रीनिंग समय से की जा सके। बैठक में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित कनिष्ठ अभियंता (सिविल) डिग्रीधारक एवं कनिष्ठ अभियंता (सिविल) डिप्लोमाधारक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा के संबंध में जारी निर्देशों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि अभ्यर्थी समय से परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश लें। इससे परेशानी से बचा जा सके। अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर ई-प्रवेश पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ एवं एक मूल फोटो आईडी साथ लाएं। परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थी हाफ बाजू की टी-शर्ट या शर्ट, पेंट एवं हवाई चप्पल तथा महिला अभ्यर्थी हाफ बाजू ब्लाउज, साड़ी या कुर्ता-सलवार एवं हवाई चप्पलें पहनकर आएं। उप समन्वयकों, केन्द्राधीक्षकों, पर्यवेक्षकों एवं वीक्षकों को परीक्षा शुरू होने से पूर्व प्रश्न पत्र खोलने एवं वापस पैक करने पर वीडियोग्राफी तथा परीक्षा प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। परीक्षार्थियों की ओर से परीक्षा केन्द्र में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी, बैल्ट, गंडा-ताबीज, पेण्डल एवं हेयरपिन आदि लाना वर्जित रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो