scriptKalitir Chambal drinking water scheme gets green signal | कालीतीर पेयजल योजना : 470 गांव के तर होंगे कंठ | Patrika News

कालीतीर पेयजल योजना : 470 गांव के तर होंगे कंठ

locationभरतपुरPublished: Aug 10, 2023 08:42:03 pm

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

720.44 करोड़ में पूरा होगा कार्य, 12 लाख की आबादी को मिलेगा शुद्ध पेयजल

कालीतीर पेयजल योजना : 470 गांव के तर होंगे कंठ
कालीतीर पेयजल योजना : 470 गांव के तर होंगे कंठ
भरतपुर. धौलपुर से लेकर भरतपुर जिले के बयाना तक चम्बल का शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई कालीतीर चम्बल पेयजल परियोजना को हरी स्वीकृति मिल गई है। 720.44 करोड़ रुपए में साकार होने वाली इस योजना के तहत बयाना ब्लॉक के 94 एवं धौलपुर जिले के 376 गांवों को शामिल किया गया है। जिनमें चम्बल का पानी का पहुंचाया जाएगा। इस योजना के साकार होने पर वर्ष 2054 तक इन गांवों की वर्तमान करीब 8 लाख एवं वर्ष 2054 की आबादी करीब 11 लाख लोगों को पानी की किल्लत से निजात मिलेगी।
इन गांवों में बिछेगी पाइप लाइन
धौलपुर जिले की बाड़ी, बसेड़ी, सैंपाऊ व धौलपुर तहसील के 376 गांव एवं बयाना ब्लॉक के 94 गांव शामिल हैं। जिसको स्वीकृति मिल गई है। इस योजना में भूमि चयन की प्रक्रिया जारी है।
दोनों बांधों पर बनेंगे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स
चंबल परियोजना के अधीक्षण अभियंता मुकेश चंद अग्रवाल के अनुसार योजना को स्वीकृति मिल चुकी है। फिलहाल जमीन आवंटन व अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। इस परियोजना के साकार होने के बाद चयनित गांवों में वर्ष 2054 तक पानी की किल्लत से निजात मिलेगी। इस योजना के तहत दोनों बांधों पर एक-एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे। 23 स्वच्छ जलाशय बनाए जाएंगे। जिनकी क्षमता 100 से लेकर 8000 केएल रहेगी। ट्रांसमीशन लाइन 250 किलोमीटर की और राइजिंग पाइप लाइन 777.75 किलोमीटर की बिछाई जाएगी। दोनों डेमों पर दो फिल्टर प्लांट बनाए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि बजट 2023.24 में कालीतीर चम्बल पेयजल परियोजना की घोषणा की गई थी। जिसके तहत बयाना ब्लॉक एवं धौलपुर जिले के उन गांवों को शामिल किया गया है, जहां चम्बल का पानी नहीं पहुंचा है। इसके लिए बाड़ी के पार्वती बांध व रामसागर बांध से पानी लिया जाएगा और गांवों तक पानी को पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाई जाएगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.