scriptकेवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, फिर कैमरे में कैद हुआ पैंथर | Keoladeo National Park | Patrika News

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, फिर कैमरे में कैद हुआ पैंथर

locationभोपालPublished: Mar 03, 2017 11:16:00 am

Submitted by:

rajesh khandelwal

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में एक बार फिर से पैंथर नजर आया है। पैंथर की तस्वीर घना में लगाए कैमरा ट्रेप में कैद हुई है।

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में एक बार फिर से पैंथर नजर आया है। पैंथर की तस्वीर घना में लगाए कैमरा ट्रेप में कैद हुई है।

उधर, उद्यान में पैंथर की मौजूदगी को देखते हुए स्थानीय प्रशाासन ने आसपास के ग्रामीणों से सावधानी बरतने की सलाह दी है। वहीं, पर्यटकों को घना के सूनसान इलाके और जंगल में ज्यादा अंदर नहीं जाने की हिदायत दी है।
घना निदेशक बीजो जोय ने बताया कि उद्यान में लगाए कैमरों में से एक में पैंथर की तस्वीर कैद हुई है। घना में ‘जेÓ ब्लॉक लगाए कैमरा ट्रेप के सामने से निकलते हुए पैंथर नजर आया है।
ये तस्वीर 28 फरवरी को रात करीब आठ बजे की है। कैमरे में आने और जाने की दो तस्वीर आई हैं। उद्यान प्रशासन ने घना के कुछ चिह्नित स्थानों पर चार कैमरा ट्रेप कमरे लगाए हैं।
मिल रहे थे पगमार्क

उद्यान में बीते कुछ दिनों पैंथर के पगमार्क मिल रहे थे। ये पगमार्क अलग-अलग इलाकों में मिले थे। जिसके बाद घना प्रशासन ने उद्यान में कुछ स्थानों पर कैमरा ट्रेप लगाए थे। कैमरे में पैंथर दूसरी बार कैद हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो