मिलावट के खेल...पर बोले अधिकारी चुप, मंत्री नाराज मंत्री ने कहा कि भरतपुर में मिलावट का बड़ा खेल चल रहा है। हर चीज में मिलावट हो रही है। अधिकारी खाद्य पदार्थों की समय समय पर जांच के नमूने लेकर मिलावट करने वालों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शहर में तीन बड़े मिठाई विक्रेताओं के खिलाफ पिछले लंबे समय से कार्रवाई नहीं किए जाने व उनके नमूनों की जांच नहीं किए जाने का मामले पर भी उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही कहा कि जनता को शुद्ध खाद्य सामग्री दिलाना हमारी प्राथमिकता है, लेकिन यहां कोई सामग्री शुद्ध नहीं मिल रही है। साथ ही अधिकारी पता ही नहीं क्यों...बड़े प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। उन्होंने सीएमएचओ को तुरंत ही टीम गठित नमूनों की जांच कराने के निर्देश दिए। साथ ही हिदायत दी कि अगर जल्द ही मिलावट का खेल नहीं रुका तो अधिकारियों पर गाज गिरना तय है। ई-मित्रों के कामों में काफी अनियमितता मिल रही है। लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मंत्री ने अधिकारियों की एक कमेटी बनाकर ई-मित्र पर निगरानी रखी जाए और अनियमितता मिलने पर ई-मित्रों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सरकार की ओर से चलाई जा रही सिलिकोसिस आर्थिक सहायता राशि योजना में भी कई अनियमितताएं मिल रही है। पात्र व्यक्ति को इसकी सुविधाएं नहीं मिल रही है। इसको लेकर भी मंत्री ने अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं।
अधिकारी खाएंगे इंदिरा रसोई में खाना इंदिरा रसोई में जब तक जनप्रतिनिधियों और अधिकारी खाना नहीं खाएंगे तब तक भोजन की गुणवत्ता में सुधार नहीं आएगा। इसके लिए मंत्री ने अधिकारियों को खाने की समय-समय पर जांच करने के निर्देश दिए। इससे जरुरतमंद लोगों को गुणवत्तायुक्त और पौष्टिक खाना मिल सके।