भरतपुर

बीस दिन में आरक्षण दो वरना आर पार का आंदोलन होगा: कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

भरतपुरJan 20, 2019 / 02:29 pm

Nidhi Mishra

Kirori Singh Bainsla seeks 5% gurjar reservation from state Govt

बयाना/ भरतपुर। कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला रविवार को भरतपुर जिले के बयाना में पहुंचे। यहां उन्होंने गुर्जर समाज के लोगों से चर्चा की चर्चा। आरक्षण को लेकर कर्नल बोले, ‘जब केंद्र सरकार ने आठ दिन में गरीब सवर्णों को दस प्रतिशत आरक्षण दे दिया, तो गुर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण क्यों नहीं मिल सकता।

होगा आर पार का आंदोलन
कर्नल बोले हमारी मांग कांग्रेस की उस सरकार से है, जिसने अपने घोषणा पत्र में 5 प्रतिशत आरक्षण देने का वायदा किया है। कर्नल बैंसला ने लोगों से कहा कि प्रदेश सरकार के पास 20 दिन का समय है।सरकार ने 5 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया तो आर पार का आंदोलन होगा।

नहीं होगी कोई टेबल वार्ता
इस बार कोई भी टेबिल बार्ता नही होगी। बैठक में स्थानीय समाज के लोंगो के साथ ही उनके पुत्र विजयसिंह बैंसला भी मौजूद रहे। इससे पहले कर्नल बैंसला ने अब तक के संघर्ष से समाज के बेटा बेटियों को मिले लाभ भी गिनाए।।

Home / Bharatpur / बीस दिन में आरक्षण दो वरना आर पार का आंदोलन होगा: कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.